तीसरे वनडे से पहले युवी ने ऋषभ पंत से की थी 45 मिनट बात, तहलका मचा रहा ट्वीट

पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने टीम इंडिया की जीत के बाद ट्विटर पर लिखा, ऐसा लगता है कि 45 मिनट की बातचीत समझ में आई।

New Delhi, Jul 19 : इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में टीम इंडिया की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे, जिन्होने वनडे करियर का पहला शतक लगाते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई, मैनचेस्टर में टीम इंडिया की जीत के बाद भारतीय पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, युवी ने बताया कि उन्होने तीसरे वनडे से पहले ऋषभ पंत से 45 मिनट बात की, जिस वजह से उनके प्रदर्शन में निखार आया, आपको बता दें कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 260 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को टीम इंडिया ने पंत की 125 रनों की नाबाद पारी के दम पर 5 विकेट रहते हासिल कर लिया।

Advertisement

युवी का ट्वीट
पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने टीम इंडिया की जीत के बाद ट्विटर पर लिखा, ऐसा लगता है कि 45 मिनट की बातचीत समझ में आई, अच्छा खेला पंत, इस तरह से आप अपनी पारी को गति देते हैं, पंड्या तुम्हें देखकर अच्छा लगा।

Advertisement

टॉप ऑर्डर फेल
बात करें मैच की, तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, मेजबानों ने 259 रन बनाये, लेकिन लॉर्ड्स की तरह एक बार फिर भारतीय शीर्षक्रम मैनचेस्टर में भी फेल रहा, शिखर धवन 1 तो रोहित-विराट 17-17 बनाकर चलते बने, सूर्यकुमार भी 16 ही बना पाये, टीम इंडिया 72 पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लग रहा था कि हार सामने है, लेकिन ऋषभ पंत ने हार्दिक पंड्या के साथ मोर्चा संभाला।

Advertisement

5वें विकेट के लिये 133 रनों की साझेदारी
6ठें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे हार्दिक पंड्या ने पंत के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिये 133 रनों की साझेदारी की, इसी साझेदारी ने अंग्रेजों के मुंह से जीत छीन लिया, हार्दिक 71 बनाकर आउट हो गये, Pant लेकिन दूसरे छोर पर पंत शतक लगाकर नाबाद लौटे, उन्होने 106 गेंदों में वनडे करियर का पहला शतक लगाया, इसके बाद भारतीय विकेटकीपर अधिक आक्रामक हो गये, डेविड विली के एक ओवर में पांच चौके लगाये, वहीं 43वां ओवर लेकर आये जो रुट की पहली गेंद पर रिवस स्वीप लगाकर अपने ही अंदाज में मैच को फिनिश किया।

Advertisement