बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा, घर ले आएं ये सस्ता डिवाइस, फ्रीज, बल्ब, पंखा सब चलेगा

पोर्टेबल सोलर जनरेटर को ऑनलाइन या फिर बाजार से 10 से 15 हजार रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है, छोटा और कॉम्पेक्ट होने के साथ-साथ इसकी कीमत काफी कम है।

New Delhi, Jul 28 : बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा समस्या बिजली की हो जाती है, जैसे ही आसमानी बिजली कड़कती है, तो पावर गुल हो जाता है, गांव से लेकर शहर तक यही हाल है, मॉनसून आ चुका है, ये परेशानी भी सामने आमने लगी है, बारिश से भले ही मौसम थोड़ा ठंडा हो जाता है, लेकिन घर के भीतर उमस बढ जाती है, बिजली जाने पर कूलर, पंखे शांत हो जाते हैं, अगर आप भी ऐसी समस्या से परेशान हैं, तो फिर आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है, क्योंकि हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे घर में 24 घंटे बिजली रहेगी, बिल भी ज्यादा नहीं आएगा, अब आप सोच रहे होंगे, कि कैसे, तो चलिये आपको बताते हैं।

Advertisement

पोर्टेबल सोलर जनरेटर
हम जिस चीज की बात कर रहे हैं, वो है पोर्टेबल सोलर जनरेटर, इसके इस्तेमाल से आपकी सारी समस्या खत्म हो जाएंगी, ये काफी कम कीमत में मिल रहा है, इसे आप ऑनवाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं।

Advertisement

कीमत
पोर्टेबल सोलर जनरेटर को ऑनलाइन या फिर बाजार से 10 से 15 हजार रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है, छोटा और कॉम्पेक्ट होने के साथ-साथ इसकी कीमत काफी कम है, एक तरफ जहां जनरेटर तेज आवाज से परेशान करता है, ये कम आवाज में वैसा ही काम करता है, सबसे खास बात ये है कि इन जनरेटर के साथ इन बिल्ट बैटरी के साथ-साथ म्यूजिक सिस्टम भी मिलेगा।

Advertisement

खासियत
इसकी खासियत ये है कि ये सूरज की रोशनी से चार्ज होता है, इसके साथ आपको चार्जिंग पावर प्लग और यूएसबी पोर्ट भी मिलता है, एक बार फुल चार्ज होने के बाद आप इसे अपने घर या फिर ऑफिस में इस्तेमाल कर सकते हैं, प्लग की मदद से आप मोबाइल फोन या घरेलू प्रोडक्ट्स भी चार्ज कर सकते हैं, इसकी मदद से आप पंखे, कूलर और एसी भी चला सकते हैं, काम के समय लैपटॉप और फोन चार्ज करना हो, तो ये वो भी कर सकता है।