इस शेयर ने निवेशकों की कराई छप्परफाड़ कमाई, 1 लाख को बना दिये 94 लाख

ये मिड-कैप स्टॉक पिछले 15 सालों में करीब 33 रुपये से 3107 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, इस दौरान इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को करीब 9300 फीसदी रिटर्न दिया।

New Delhi, Jul 30 : एक बार एक अमेरिकी अरबपति इंवेस्टर ने कहा था कि पैसा स्टॉक खरीदने और बेचने में नहीं बल्कि इंतजार में है, यानी अगर आपमें धैर्य है, तो आप शेयर बाजार से करोड़पति भी बन सकते हैं, इसलिये शेयर बाजार के एक निवेशक को धैर्य से काम लेना चाहिये, आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया, ये शेयर है एचएलई ग्लासकोट, इस शेयर ने 15 साल में अपने निवेशकों को 9300 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Advertisement

33 रुपये का शेयर 3107 तक पहुंचा
ये मिड-कैप स्टॉक पिछले 15 सालों में करीब 33 रुपये से 3107 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, इस दौरान इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को करीब 9300 फीसदी रिटर्न दिया, बीएसई पर ये अपने ऑल टाइम हाई 7549 के स्तर पर चढने के बाद एचएलई ग्लासकोट का शेयर बिकवाली की गर्मी में रहा है, स्टॉक ने हाल ही में 2591.30 का 52-वीक का निचला स्तर बनाया है, इस स्टॉक ने पिछले एक साल में जीरो रिटर्न दिया है, लेकिन स्टॉक का अपने लांग टर्म शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देने का इतिहास रहा है।

Advertisement

पिछले 5 साल का रिकॉर्ड
पिछले 5 सालों में ये मल्टीबैगर स्टॉक 160 रुपये से बढकर 3107 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, इस अवधि में करीब 1850 फीसदी की वृद्धि देखी गई है, इसी तरह पिछले 10 सालों में ये स्टॉक करीब 36 रुपये से बढकर 3107 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, इस अवधि में 8530 फीसदी की वृद्धि हुई।

Advertisement

रकम के हिसाब से समझें
एचएलई ग्लासकोट के शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार अगर एक निवेशक ने 1 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 90 हजार हो जाता, rupees हालांकि अगर किसी ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख निवेश किया होता, तो आज उसका 1 लाख 19.50 लाख रुपये हो  जाता, जबकि ये 1 लाख पिछले 10 सालों में 86.30 लाख रुपये हो जाता, उसी तरह किसी ने 15 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख लगाये होते, तो वो आज 94 लाख का मालिक होता।