Ind Vs Wi- जीत के बाद भी खुश नहीं कप्तान रोहित शर्मा, इन खिलाड़ियों को चेताया

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, हमें पता था कि ये थोड़ा कठिन होगा, शुरुआत में शॉट लगाना आसान नहीं था, जो खिलाड़ी तैयार है, उन्हें अधिक समय तक आगे बढने की जरुरत है।

New Delhi, Jul 30 : टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पहले टी-20 मुकाबले में जीत हासिल की, भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से हराया, टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ पारियां खेली, वहीं भारतीय स्पिन तिकड़ी ने भी कमाल दिखाया, हालांकि जीत के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा खुश नजर नहीं आये, उन्होने मैच के बाद बड़ा बयान दिया है।

Advertisement

रोहित का बयान
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, हमें पता था कि ये थोड़ा कठिन होगा, शुरुआत में शॉट लगाना आसान नहीं था, जो खिलाड़ी तैयार है, उन्हें अधिक समय तक आगे बढने की जरुरत है, और जिस तरह से हमने पहली पारी को समाप्त किया, rohit sharma वो एक अच्छा प्रयास था, जब हमने पहले 10 ओवर पूरे किये, तो हमने नहीं सोचा था कि हम 190 तक पहुंच पाएंगे, ये लड़कों का शानदार प्रयास और शानदार फिनिश था।

Advertisement

इस चीज में सुधार की जरुरत
वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद कप्तान रोहित खुश नजर नहीं आये, उन्होने टीम के खिलाड़ियों को बड़ी नसीहत दी है, रोहित ने कहा कि खेल के तीन पहलू हैं, जिनमें हमें सुधार करने की जरुरत है, हमें बल्ले से प्लान को सही से आजमाना होगा, हम कुछ चीजों को सही करना चाहते हैं, कुल मिलाकर मुझे लगा कि ये बहुत अच्छा प्रयास है, Rohit Sharma-1 कुछ पिचें आपको ऐसा करने की अनुमति नहीं देगी, हमें ये आकलन करने की जरुरत है, हम कैसे आगे बढते हैं, ये सब आपके कौशल और ताकत का समर्थन करने के बारे में है, मुझे यहां वेस्टइंडीज में खेलना पसंद है, टीम इंडिया को हमेशा संयुक्त राज्य अमेरिका में फैंस से काफी सपोर्ट मिलता है, जिस तरह से फैंस समर्थन करते हैं, वो शानदार है।

Advertisement

टीम इंडिया सीरीज में आगे
टीम इंडिया ने पहले टी-20 मैच में धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की, टीम की ओर से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया, भारत ने वेस्टइंडीज के जीतने के लिये 191 रनों का लक्ष्य दिया, team india14 जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर सकी और मुकाबला 68 रनों से गंवा दिया, टीम इंडिया की ओर से स्पिन तिकड़ी ने कमाल का खेल दिखाया, अश्विन, रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट हासिल किये, तो जडेजा भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी दो विकेट मिले।