खाटूश्याम जी मंदिर में भगदड़, 3 श्रद्धालु की मौत, 3 की हालत गंभीर

खाटूश्याम जी मंदिर राजस्थान के सीकर में स्थित है, यहां चल रहे मासिक मेले के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है।

New Delhi, Aug 08 : राजस्थान के खाटूश्याम जी मंदिर में आज सुबह करीब 5 बजे भगदड़ मच गई, जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है, इस घटना में कई श्रद्धालु घायल हो गये हैं, उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस बीच भगदड़ में घायल तीन श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है, खाटूश्याम जी मंदिर में भगदड़ क्यों मची, इसकी जांच जारी है।

Advertisement

जयपुर रेफर दो घायल श्रद्धालु
आपको बता दें कि खाटूश्याम जी मंदिर राजस्थान के सीकर में स्थित है, यहां चल रहे मासिक मेले के दौरान भगदड़ मच गई, dead body जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है, भगदड़ में घायल हुए दो लोगों को जयपुर के अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है, मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Advertisement

कैसे हुआ हादसा
आपको बता दें कि आज सुबह 5 बजे खाटूश्याम जी मंदिर का प्रवेश द्वार खोलते ही भीड़ का दबाव बढने लगा, फिर भगदड़ मच गई, इस घटना में 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, आपको बता दें कि एक मृतक महिला की पहचान कर ली गई है, जबकि दो अन्य के बारे में जारी जुटाई जा रही है, मृतकों का शव खाटूश्याम जी सीएचसी की मोर्चरी में रखा गया है।

Advertisement

मामले की जांच जारी
पुलिस टीम मौके पर पहुंची है, फिलहाल पुलिस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है, सिर्फ जांच की बात कही जा रही है, कहा जा रहा है कि जल्द ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचने वाले हैं। फिलहाल एसएचओ पुलिस बल के साथ मौके पर हैं।

Advertisement