एकनाथ शिंदे का कैबिनेट विस्तार आज, मंत्रियों के नाम आये सामने, इनकी हो सकती है ताजपोशी

बीजेपी तथा शिवसेना की तरफ से 5-5 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है, इन संभावित मंत्रियों के नाम भी सामने आ चुके हैं।

New Delhi, Aug 09 : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज अपनी सरकार का विस्तार करेंगे, बीजेपी तथा शिवसेना की तरफ से 5-5 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है, इन संभावित मंत्रियों के नाम भी सामने आ चुके हैं, आइये विस्तार से बताते हैं कि शिंदे की कैबिनेट में किन लोगों को जगह दी जा सकती है।

Advertisement

इनकी ताजपोशी
चंद्रकांत पाटिल, गिरिश महाजन, राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुरेश भाऊ खाड़े, तथा सुधीर मुनगंटीवार के मंत्री बनने की संभावना है। इसके साथ ही उदय सामंत, संदिपान भुमरे, गुलाबराव पाटिल, दादा भूसे और शभुराजे देसाई के मंत्री बनने की संभावना है।
चंद्रकांत पाटिल- ये फिलहाल बीजेपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष हैं, पिछली बीजेपी सरकार में उनकी भूमिका राजस्व और लोकनिर्माण विभाग के मंत्री के रुप में थे, इन्हें फडण्वीस का करीबी माना जाता है, 2014 से लगातार एमएलसी हैं।
गिरिश महाजन- ये बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं, 1995 में पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचे, फडण्वीस सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे।

Advertisement

राधाकृष्ण विखे पाटिल- इनको विरासत में राजनीति मिली है, ये पूर्व मंत्री बालासाहेब विखे पाटिल के बेटे हैं, इनके पिता कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं, लेकिन ये बीजेपी के साथ राजनीति में हैं।
सुधीर मुनगंटीवार- ये फडण्वीस सरकार में वित्त योजना तथा वन मंत्री रहे, 1995 में चंद्रपुर से विधानसभा चुनाव जीते, बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बने।
सुरेशभाऊ खाड़े- बीजेपी नेता सुरेश भाऊ खाड़े मिराज विधानसभा सीट से विधायक हैं, वो फडण्वीस सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री थे।

Advertisement

उदय सामंत- रत्नागिरी से आने वाले शिवसेना विधायक पहले एनसीपी में थे, फिर 2014 में शिवसेना में शामिल हो गये, ठाकरे सरकार में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रहे।
संदिपान भुमरे- शिवसेना विधायक संदिपान भुमरे औरंगाबाद के पैठण तालुका से आते हैं, वो पिछली महाविकास आघाड़ी सरकार में रोजगार गारंटी तथा बागवानी मंत्री थे।
गुलाबराव पाटिल- ये जलगांव से शिवसेना विधायक हैं, पिछली ठाकरे सरकार में जल आपूर्ति तथा स्वच्छता मंत्री रहे।
दादा भूसे- ये मालेगांव विधानसभा सीट से शिवसेना विधायक हैं, ठाकरे सरकार में कृषि, एक्स सर्विसमैन वेलफेयर मिनिस्ट थे, इससे पहले फडण्वीस सरकार में भी मंत्री रहे।
शभुराजे देसाई- पाटण विधानसभा से शिवसेना विधायक ठाकरे सरकार में योजना मंत्रालय में राज्यमंत्री थे।