क्रिकेट में फेल, राजनीति में…, करोड़ों के मालिक, कई घोटालों के आरोपित तेजस्वी यादव की कहानी

तेजस्वी यादव बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव तथा राबड़ी देवी के छोटे बेटे हैं, उनका जन्म 9 नवंबर 1989 को हुआ, बड़े राजनीतिक परिवार में जन्मे तेजस्वी ने सिर्फ नौवीं तक पढाई की है, वो अपना पूरा फोकस क्रिकेट में रखना चाहते थे।

New Delhi, Aug 10 : भले ही तेजस्वी यादव को क्रिकेट में शोहरत नहीं मिली, लेकिन बिहार की राजनीति में वो एक मंझे हुए खिलाड़ी की तरह पारी खेल रहे हैं, तेजस्वी ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े राजनेता नहीं कर पाते हैं, एक झटके में बीजेपी से प्रदेश की सत्ता छीन ली, आज हम आपको इस युवा नेता की पूरी कहानी बताएंगे, जन्म से लेकर अब तक उन्होने क्या-क्या किया, राजनीति में कैसे आये, शिक्षा से लेकर संपत्ति तथा कथित घोटाले तक की जानकारी देंगे।

Advertisement

लालू-राबड़ी के छोटे बेटे
तेजस्वी यादव बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव तथा राबड़ी देवी के छोटे बेटे हैं, उनका जन्म 9 नवंबर 1989 को हुआ, बड़े राजनीतिक परिवार में जन्मे तेजस्वी ने सिर्फ नौवीं तक पढाई की है, Tejashwi Yadav वो अपना पूरा फोकस क्रिकेट में रखना चाहते थे, क्रिकेट में ही करियर बनाना चाहते थे, वो झारखंड की ओर से एक रणजी मैच भी खेले हैं, दिल्ली अंडर-19 टीम में तेजस्वी विराट कोहली के साथ थे, आईपीएल में भी उनका चयन हुआ, 2008 में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था, हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, जब तेजस्वी को लगा कि क्रिकेट में करियर नहीं बना पाएंगे, तो उन्होने 2012 में पिता की राजनीतिक विरासत संभालनी शुरु कर दी, 2015 में पहली बार विधायक बने।

Advertisement

2014 लोकसभा चुनाव से शुरुआत
वैसे तो 2012 से ही तेजस्वी अपने पिता के साथ चुनावी कार्यक्रमों में नजर आने लगे थे, फिर मई 2013 में आयोजित परिवर्तन रैली में तेजस्वी की सियासी लांचिंग हुई थी, लालू ने 2014 लोकसभा चुनाव को देखते हुए पटना के गांधी मैदान में विशाल परिवर्तन रैली का आयोजन किया था, पहली बार लालू के दोनों बेटे मंच पर नजर आये थे, tejashwi yadav 2015 विधानसभा चुनाव में दोनों पहली बार चुनाव में उतरे। वो पहली बार राघोपुर विधानसभा सीट से जीते, तब उनकी उम्र 26 साल थी, वो विधायक चुने गये, सीएम पद के दावेदार थे, लेकिन तब महागठबंधन के मुखिया नीतीश कुमार थे, इसलिये ज्यादी सीटें जीतने के बावजूद नीतीश ही सीएम बने, हालांकि तेजस्वी को डिप्टी सीएम पद मिला।

Advertisement

कई घोटालों में घिरे
तेजस्वी पर कई घोटाले का आरोप है, बेनामी संपत्ति का भी आरोप लगा, इससे पहले वो आईआरसीटीसी होटल तथा जमीन घोटाले के मामले में भी फंसे थे, इस मामले में सीबीआई की जांच चल रही है, डिप्टी सीएम रहते हुए सीबीआई ने तेजस्वी से पूछताछ भी की थी, 2017 में तेजस्वी पर करप्शन के आरोप लगने के बाद नीतीश ने उनसे इस्तीफा देने को कहा, लेकिन वो नहीं मानें, Tejashwi जिसके बाद नीतीश ने राजद से गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बना लिया था। आपको बता दें कि 2020 विधानसभा चुनाव में दिये हलफनामे के अनुसार तेजस्वी यादव के पास 4.73 करोड़ की चल संपत्ति है, इसके साथ ही 1.15 करोड़ की अचल संपत्ति भी है, तेजस्वी के पास 10 ग्राम सोने के गहने हैं, उन्होने शेयर मार्केट में भी निवेश कर रखा है।