जिम्बॉब्बे दौरे पर शिखर धवन का डिमोशन, अब इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

इस सीरीज में कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे नाम हैं, वहीं हार्दिक पंड्या और शमी को भी आराम दिया गया है।

New Delhi, Aug 12 : जिम्बॉब्बे के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिये टीम इंडिया में फेर-बदल किया गया है, इस दौरे के लिये शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया गया था, क्योंकि रोहित समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, हालांकि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने केएल राहुल का आकलन किया है, उन्हें जिम्बाब्बे दौरे पर खेलने के लिये मंजूरी दे दी है, जिसके बाद चयन समिति ने राहुल को नया कप्तान नियुक्त किया है, शिखर धवन को उपकप्तान बनाया गया है।

Advertisement

एशिया कप के लिये उपकप्तान
स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल को पहले एशिया कप 2022 के लिये टीम इंडिया की उपकप्तानी सौंपी गई है, स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के कारण लंबे समय से राहुल टीम से बाहर थे, KL Rahul1 वो आईपीएल 2022 के बाद दक्षिण अफ्रीका सीरीज तथा इंग्लैंड दौरे से बाहर थे, इसके बाद कोरोना की चपेट में आने की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ भी नहीं खेल पाये थे।

Advertisement

सीनियर्स को आराम
इस सीरीज में कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे नाम हैं, Team वहीं हार्दिक पंड्या और शमी को भी आराम दिया गया है, शिखर धवन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, कैरेबियाई धरती पर मेजबान को 3-0 से हराया था।

Advertisement

दीपक चाहर की वापसी
जिम्बॉब्बे दौरे के लिये वनडे टीम में तेज गेंदबाज दीपक चाहर की वापसी हुई है, shikhar team वो आईपीएल 2022 के समय चोटिल हो गये थे, तब से क्रिकेट से दूर थे, उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ तथा राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ी को भी मौका दिया गया था, भारत को जिम्बॉब्बे दौरे पर 18 से 22 अगस्त तक 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
3 मैचों के लिये टीम- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।