सुहागरात पर पत्नी से क्या बात हुई… मोदी से मुलाकात पर बोले थे झुनझुनवाला, चप्पल पहन

राकेश झुनझुनवाला की बेफिक्री का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि वो वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण से मिलने के लिये चप्पल पहनकर पहुंचे थे।

New Delhi, Aug 14 : दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला इस दुनिया से विदा हो गये हैं, 62 वर्षीय झुनझुनवाला ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली, स्टॉक मार्केट में निवेश करने की बात आती है, तो राकेश झुनझुनवाला का नाम सबसे पहले आता है, वो उन लोगों में से थे, जिन्होने कुछ हजार रुपये से शुरुआत करके 40 हजार करोड़ का साम्राज्य खड़ा कर दिया, झुनझुनवाला अपनी बेफिक्री को लेकर चर्चा में रहते हैं, कभी औपचारिकताओं में नहीं उलझते, इसी का एक उदाहरण था कि एक तस्वीर में झुनझुनवाला को पीएम मोदी के साथ देखा गया, जिसमें वो बिना प्रेस की शर्ट पहने दिखे।

Advertisement

क्या कहा
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बिना प्रेस की शर्ट को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा कि मैंने तो 600 रुपये देकर शर्ट प्रेस कराई थी, लेकिन फिर भी उसमें सिलवटें पड़ गई, तो मैं क्या कहूं, rakesh jhun मैं तो अकसर शॉर्ट्स पहनकर भी ऑफिस चला जाता हूं, वहीं पीएम मोदी से उनकी मुलाकात पर राकेश झुनझुनवाला ने कहा था सुहागरात पर मेरी पत्नी से क्या बात हुई, ये सब कोई बताने वाली बात है क्या।

Advertisement

चप्पल में वित्त मंत्री से मिलने पहुंचे
राकेश झुनझुनवाला की बेफिक्री का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि वो वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण से मिलने के लिये चप्पल पहनकर पहुंचे थे, Rakesh-Jhunjhunwala12 आकाश एयर में 40 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले राकेश झुनझुनवाला को 7 अगस्त को मुंबई-अहमदाबाद के बीच एयरलाइन की उद्धाटन उड़ान के मौके पर आखिरी बार सार्वजनिक रुप से देखा गया था।

Advertisement

5 हजार की पूंजी से शुरुआत
झुनझुनवाला को करीब से जानने वाले उन्हें बेहद सिंपल और जिंदादिल इंसान बताते हैं, Rakesh jhunjunwala राकेश झुनझुनवाला ने अपने कॉलेज के दिनों में भारतीय शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत सिर्फ 5 हजार रुपये की पूंजी के साथ की थी, झुनझुनवाला का नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ से ज्यादा का है।