बिहार के बाद हरियाणा में लग सकता है बीजेपी को झटका, सहयोगी दल के बयान से चढा सियासी पारा

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने 2024 में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के हरियाणा के अगले सीएम बनने की बात कही है।

New Delhi, Aug 17 : बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी के सहयोगी दल दूसरे राज्यों में भी उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, इसका असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है, जहां बीजेपी जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार चला रही है, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने 2024 में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के हरियाणा के अगले सीएम बनने की बात कही है।

Advertisement

क्या कहा
करनाल में उन्होने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा हर कोई आगे बढना चाहता है, और मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता और प्रदेश के हर कार्यकर्ता तथा युवाओं की इच्छा है कि दुष्यंत चौटाला प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनें।

Advertisement

पंचायत चुनाव की तैयारी
इससे पहले जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य मंत्री अनूप धानक के साथ करनाल में पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात की, उन्हें पंचायत चुनाव के लिये तैयार रहने को कहा, हालांकि उन्होने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में पंचायत चुनाव लड़ने की घोषणा की है, Khattar dusyant धानक ने कहा कि लेकिन अंतिम फैसला पार्टी कार्यकर्ताओ तथा शीर्ष नेतृत्व से सलाह-मशविरा के बाद लिया जाएगा।

Advertisement

आदमपुर उपचुनाव
आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि वो तारीख की घोषणा के बाद ही इस पर फैसला लेंगे, आपको बता दें कि kuldeep bishnoi (1) कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई आदमपुर से विधायक थे, लेकिन उन्होने विधायक पद तथा कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, वो बीजेपी में शामिल हो गये हैं।