सालों बाद सहवाग का बड़ा खुलासा, गांगुली नहीं इन्होने पहली बार दी थी ओपन कराने की सलाह

टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज की भूमिका मिलते ही वीरेन्द्र सहवाग का करियर बदल गया, उन्होने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किये।

New Delhi, Aug 19 : टीम इंडिया का जल्द ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ एक लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट मैदान पर सामना होने वाला है, दोनों देशों के फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी रोमांचित हैं, मैच शुरु होने से पहले दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ी भारत-पाक मुकाबले को लेकर रोजाना नये-नये खुलासे कर रहे हैं, इस बीच स्टार स्पोर्ट्स के एक खास कार्यकर्म में पाक के महान पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर तथा टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग साथ नजर आये, इस दौरान वीरू ने बताया कि किस खिलाड़ी ने सबसे पहले तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली को उनसे ओपन कराने की सलाह दी थी।

Advertisement

इस दिग्गज ने दी थी सलाह
टीम इंडिया के लिये तीनों प्रारुप में करीब 400 मुकाबले खेलने वाले पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने बताया कि उनसे ओपन कराने की सलाह सबसे पहले पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने दिया था, Virender sehwag उन्होने मौजूदा कप्तान सौरव गांगुली से सहवाग को बतौर ओपनर आजमाने की सलाह दी थी, जिसके बाद दादा ने भी जहीर के इस बात पर अमल किया, इससे पहले सहवाग मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे।

Advertisement

अलग अंदाज
टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज की भूमिका मिलते ही सहवाग का करियर बदल गया, sehwag उन्होने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किये, वीरु ने देश के लिये 374 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 443 पारियों में 17253 रन बनाये हैं, टेस्ट में उनके नाम 8586 रन है, वनडे में 8273 तो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 394 रन दर्ज है।

Advertisement

पहले खुद गांगुली करते थे ओपन
आपको बता दें कि तब सीमित ओवरों में सचिन तेंदुलकर के साथ खुद सौरव गांगुली ओपन करते थे, ganguly ये जोड़ी उस दौर की सर्वश्रेष्ठ जोड़ियों में से एक है, हालांकि सहवाग के टीम में आने के बाद वो सचिन के साथ ओपन करने लगे, गांगुली नंबर तीन पर खेलने लगे।