एंकरिंग से लेकर मॉडलिंग तक कर चुकी है सोनाली, पति की मौत के बाद इस एक्टर को दे बैठी दिल

सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थी, वो आये दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती है।

New Delhi, Aug 23 : बिग बॉस-14 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर सोनाली फोगाट की एंट्री हुई, गोवा में हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया है, सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, उनके बारे में जानने की कोशिश कर रही हैं, हालांकि ज्यादातर लोगों को पता है कि सोनाली बीजेपी की नेता था और टिकटॉकर रह चुकी हैं, लेकिन आपको बता दें कि सोनाली ने बतौर एंकर अपने करियर की शुरुआत की थी, वो राजनीति में भी सक्रिय थी, साथ ही सोशल मीडिया पर भी भरपूर समय बिताती थी।

Advertisement

फतेहाबाद में जन्म
सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था, वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक से मशहूर हुई थी, सोनाली ने साल 2006 में हिसार दूरदर्शन में एंकरिंग की शुरुआत की थी, फिर साल 2008 में बीजेपी में शामिल हो गई, तब बीजेपी प्रदेश में तीसरी चौथी नंबर की पार्टी मानी जाती थी।

Advertisement

एक्टर से जुड़ा नाम
सोनाली 3 बहनें और एक भाई है, सोनाली की एक बेटी भी है, जिनका नाम यशोधरा फोगाट है, वो हॉस्टल में रहती है, सोनाली की शादी उनके बहन के देवर से हुई थी, जिनका नाम संजय फोगाट था, हालांकि सोनाली तब जबरदस्त चर्चा में आई थी, जब 2016 में उनके पति संजय अपने फॉर्म हाउस पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये गये थे, हालांकि तब सोनाली वहां नहीं थी, वो मुंबई में थी, पति की मौत के बाद वो खूब चर्चा में रही, सोनाली का नाम एक्टर अली गोनी से भी जुड़ चुका है।

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक्टिव
सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थी, sonali phogat1 वो आये दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती है, इसके साथ ही अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते थे, उनके वीडियोज देखते ही देखते वायरल हो जाते थे।

Read Also- Sonali Phogat- सोनाली फोगाट जीवन परिचय, पति की संदिग्ध मौत, संपत्ति, विवाद सब जानिये