चेतेश्वर पुजारा का एक और शतक, कई रिकॉर्ड धाराशायी, विराट और बाबर को भी छोड़ा पीछे

ससेक्स का कप्तानी कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने 90 गेंदों में 132 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से टीम ने मिडिलसेक्स के खिलाफ 50 ओवरों 4 विकेट पर 400 रन बनाये।

New Delhi, Aug 24 : टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का बल्ला खूब रन उगल रहा है, पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में मंगलवार को अपना तीसरा शतक लगाया है, पुजारा ने ससेक्स के लिये खेलते हुए पिछले 5 मैचों में तीसरा सैकड़ा जड़ा है, इस शतक के साथ ससेक्स के कप्तान भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए खास सूची में विश्व क्रिकेट में दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं।

Advertisement

90 गेंदों में 132 रनों की पारी
ससेक्स का कप्तानी कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने 90 गेंदों में 132 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से टीम ने मिडिलसेक्स के खिलाफ 50 ओवरों 4 विकेट पर 400 रन बनाये, पुजारा ने अपनी पारी में 20 चौके और 2 छक्के भी लगाये, सलामी बल्लेबाज टॉम एलसोप ने 155 गेंदों में 189 रनों की पारी खेली, पुजारा और एलसोप ने तीसरे विकेट के लिये 240 रनों की पार्टनरशिप की।

Advertisement

पुजारा के नाम रिकॉर्ड
इस दमदार पारी के साथ ही पुजारा ने विराट और बाबर आजम दोनों को पीछे छोड़ दिया है, लिस्ट ए क्रिकेट में कम से कम 100 पारियों में दूसरा सबसे बेहतर औसत दर्ज करने का रिकॉर्ड दर्ज किया है, पुजारा अपने करियर में 109 पारियों 57.48 के औसत के साथ सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल बेवन (385 पारियों में 57.86 का औसत) से पीछे हैं, बाबर 153 पारियों में 56.56 के औसत तो विराट कोहली 286 पारियों में 56.60 के औसत से रन बनाये हैं।

Advertisement

दो और शतक
चेतेश्वर पुजारा ने इससे पहले वॉरविकशायर के खिलाफ 107 तथा सरे के खिलाफ 174 रनों की पारी खेली थी, pujara century2 ये उनके लिस्ट ए करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, इससे पहले काउंटी चैंपियनशिप में शानदार बल्लेबाजी के दम पर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया में वापसी की थी।