एशिया कप में खूब गरजा है रोहित शर्मा का बल्ला, इन 5 ने बनाये हैं भारत के लिये सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर ने देश के लिये इस टूर्नामेंट में 1990 से 2012 के बीच 23 मैच खेले, जिसमें 21 पारियों में 51.40 के औसत से 971 रन बनाये, इस दौरान उनके बल्लेबाज से 2 शतक तथा 7 अर्धशतक निकले।

New Delhi, Aug 27 : एशिया कप में टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाज मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, सचिन ने देश के लिये इस टूर्नामेंट में 1990 से 2012 के बीच 23 मैच खेले, जिसमें 21 पारियों में 51.40 के औसत से 971 रन बनाये, इस दौरान उनके बल्लेबाज से 2 शतक तथा 7 अर्धशतक निकले, सचिन ने एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ 114 रनों की पारी खेली।

Advertisement

रोहित शर्मा
दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिनका बल्ला इस टूर्नामेंट में खूब चला है, हिटमैन ने एशिया कप में टीम इंडिया के लिये 2008 से अब तक 27 मैच की 26 पारियों में 42.04 के औसत से 883 रन बनाये हैं, rohit sharma2 इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक के साथ 7 अर्धशतकीय पारी भी निकली है, एशिया कप में उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 111 रन है।

Advertisement

विराट कोहली
टीम इंडिया के लिये इस टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं, virat5 विराट ने 2010 से अब तक 16 मैच खेलते हुए 14 पारियों में 63.83 की औसत से 766 रन बनाये हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं, एशिया कप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है।

Advertisement

महेन्द्र सिंह धोनी
चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हैं, जिन्होने 2008 से 2018 तक कुल 24 मैच खेले, MS-Dhoni जिसमें 20 पारियों में 69.00 के औसत से 690 रन बनाये हैं, माही ने इस टूर्नामेंट में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाये हैं, धोनी ने एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ नाबाद 109 रन की पारी खेली है।

शिखर धवन
5वें नंबर पर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं, हालांकि इस बार उन्हें एशिया कप में शामिल नहीं किया गया है, shikhar dhawan1 गब्बर ने इस टूर्नामेंट में 13 मैच की 13 पारियों में 51.08 के औसत से 613 रन बनाये हैं, इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली है।