300  साल बाद गणेश चतुर्थी पर बेहद दुर्लभ संयोग, लोगों के पास शानदार मौका

31 अगस्त गणेश चतुर्थी के दिन कई बड़े संयोग बन रहे हैं, इस दिन भगवान गणेश जी के जन्म के समय जैसा संयोग बन रहा है।

New Delhi, Aug 31 : 31 अगस्त 2022 बुधवार को गणेश चतुर्थी पर 300 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है, ऐसे मौके के साथ-साथ गणेशोत्सव के 10 दिन भी बेहद शुभ रहने वाले हैं, क्योंकि इस दौरान भी कई शुभ योग बन रहे हैं, जिनमें ना सिर्फ पूजा-पाठ करना, बल्कि खरीददारी करना और नये काम की शुरुआत करना भी बेहद शुभ रहता है।

Advertisement

31 अगस्त पर गणेश जी के जन्म जैसा योग
31 अगस्त गणेश चतुर्थी के दिन कई बड़े संयोग बन रहे हैं, इस दिन भगवान गणेश जी के जन्म के समय जैसा संयोग बन रहा है, Ganesh ji (1) गणपति के जन्म के समय चतुर्थी तिथि के दिन बुधवार था, साथ ही नक्षत्र चित्रा था, इसी समय में माता पार्वती ने मिट्टी से गणेश जी बनाये थे, शिवजी ने उसमें प्राण डाले थे।

Advertisement

9 सितंबर तक कई शुभ योग
गणेश चतुर्थी के बाद गणेशोत्सव के बाकी दिनों में भी कई शुभ योग बन रहे हैं, गणेशोत्सव 31 अगस्त से शुरु होगा, 9 सितंबर तक चलेगा, इन 10 दिनों के दौरान खरीददारी करने और नया काम शुरु करने के कई शुभ मूहूर्त है ganesh वहीं एक दुर्लभ संयोग तो 300 साल बाद बन रहा है। दरअसल गणेश उत्सव के दौरान नवमी तिथि घट रही है, फिर भी गणेश पर्व पूरे 10 दिनों का रहेगा।

Advertisement

राशियों का भी योग
इस दौरान सूर्य, बुध, गुरु और शनि जैसे अहम ग्रह अपनी ही राशियों में रहेंगे, ऐसा संयोग पिछले 300 सालों में नहीं बना, ganesh wednesday horoscope (1) इस संयोग में नया घर खरीदना, बुक करना, ज्वेलरी, गाड़ी जैसी कीमती चीजें खरीदना या बुक करना बेहद शुभ रहेगा।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)