2 लाख से शुरुआत, आज कंपनी का सलाना टर्नओवर 75 करोड़, खास है 3 दोस्तों का बिजनेस फॉर्मूला

2016 में हिमांशु चावला, श्रेय सहगल और सुमन पात्रा ने मिलकर नई कंपनी के तहत बेकिंगो नाम से अलग ब्रांड की शुरुआत की, बेकिंगो की शुरुआत इस सोच के साथ की गई थी, कि लोगों को देश की अलग-अलग लोकेशंस पर सेम ब्रांड के ताजे केक डिलीवर किये जा सके।

New Delhi, Sep 02 : बहुत सारे लोग अपना बिजनेस शुरु करने की सोचते हैं, जिसमें कुछ प्रयास भी करते हैं, कम ही लोग अपने बिजनेस को सफल बना पाते हैं, हालंकि ऐसी कहानियों की भी भरमार है, जहां लोगों ने बेहद मामूली स्तर पर शुरुआत की, बिजनेस को सफल बनाया, आप आपको ऐसी ही एक कहानी बताने जा रहे हैं, जहां कॉलेज में एक साथ पढने वाले 3 दोस्तों ने सिर्फ 2 लाख रुपये लगाकर बिजनेस की शुरुआत की, आज उनकी कंपनी का टर्नओवर करोड़ों में है।

Advertisement

गिफ्ट डिलीवरी से शुरुआत
जी हां, हम बात कर रहे हैं, ऑनलाइन बेकरी स्टार्टअप कंपनी बेकिंगो की, नईदिल्ली स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में पढने वाले 3 दोस्तों हिमांशु चावला, श्रेय सहगल और सुमन पात्रा की ये यात्रा काफी प्रेरक है, 2006 में कॉलेज खत्म होने के बाद तीनों ने कुछ समय कॉरपोरेट में नौकरी की, फिर 2010 में फ्लावर ऑरा नाम से अपने पहले वेंचर की शुरुआत की, ये कंपनी फ्लावर केक और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट से जुड़ी ऑनलाइन सेवाएं देती थी, दी वीकेंड लीडर की एक रिपोर्ट में बताया गया, इसकी शुरुआत गुरुग्राम के एक बेसमेंट से की गई थी।

Advertisement

2 लाख से शुरुआत
फ्लावर ऑरा को फरवरी 2010 में सिर्फ 2 लाख रुपये की पूंजी से शुरु किया गया था, सुमन इसकी शुरुआत के 1 साल बाद इससे जुड़े थे, शुरुआत में कंपनी के पास सिर्फ एक ही कर्मचारी था, जो कस्टमर सर्विस रिजप्रेंटेटिव का नाम करता था, Indian Rupees वहीं ऑपरेशन और डिलीवरी मैनेज करता था, 2010 में वेलेंटाइन डे का दिन इस वेंचर के लिये बड़ा दिन बनकर आया, उस दिन कंपनी को इतने ऑर्डर मिले, कि को-फाउंडर हिमांशु और श्रेय को भी डिलीवरी देने जाना पड़ा, इसकी सफलता से उन्होने कुछ और नया करने की सोच ली।

Advertisement

इतना फैल चुका है कारोबार
2016 में हिमांशु चावला, श्रेय सहगल और सुमन पात्रा ने मिलकर नई कंपनी के तहत बेकिंगो नाम से अलग ब्रांड की शुरुआत की, बेकिंगो की शुरुआत इस सोच के साथ की गई थी, कि लोगों को देश की अलग-अलग लोकेशंस पर सेम ब्रांड के ताजे केक डिलीवर किये जा सके, अभी ये कंपनी दिल्ली-एनसीआप, हैदराबाद, बंगलुरु जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ मेरठ, पानीपत, रोहतक और करनाल जैसे छोटे शहरों में भी सर्विस दे रही है, कंपनी की 30 प्रतिशत बिक्री अपनी वेबसाइट से होती है, जबकि 70 फीसदी बिक्री स्विगी और जोमैटो के जरिये होती है। बेकिंगो ने वित्त वर्ष 2021-22 में 75 करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर किया है, अभी इस कंपनी में 500 लोगों से ज्यादा कर्मचारी हैं, कंपनी ने इसी साल दिल्ली में अपनी पहली ऑफलाइन आउटलेट की शुरुआत की है।