कौन है अर्शदीप सिंह?, 25 किमी साइकिल चलाकर ट्रेनिंग करने जाते थे

बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट हैं, वो लगातार यॉर्कर डाल सकते हैं, आईपीएल 2022 में अपने स्टीक यॉर्कर से उन्होने सभी बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया था।

New Delhi, Sep 05 : पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह खूब ट्रोल हो रहे हैं, बायें हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप ने ऐन मौके पर आसान सा कैच टपका दिया, जिसके बाद टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, आइये आपको बताते हैं कि अर्शदीप सिंह कौन हैं।

Advertisement

कभी साइकिल से जाते थे ट्रेनिंग करने
अर्शदीप सिंह लोअर मिडिल क्लास से नाता रखते हैं, टीम इंडिया के लिये डेब्यू करने से पहले अर्शदीप खुद साइकिल चलाकर ट्रेनिंग करने जाते थे, उनके पिता ने कुछ समय पहले इंटरव्यू में बताया था कि वो रोजना 25 किमी दूर खरड़ से चंडीगढ ट्रेनिंग के लिये जाते थे, इस दौरान उन्हें कई बार साइकिल से भी जाना पड़ता था ।

Advertisement

कैप नंबर-99
अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के लिये टी-20 मैच खेलने वाले 99वें खिलाड़ी बने हैं, उनसे पहले आयरलैंड के खिलाफ उमरान मलिक ने डेब्यू किया था, बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट हैं, वो लगातार यॉर्कर डाल सकते हैं, आईपीएल 2022 में अपने स्टीक यॉर्कर से उन्होने सभी बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया था, 37 आईपीएल मैचों में उनके नाम 40 विकेट है, इस दौरान उन्होने 8.35 की इकॉनमी से रन खर्च किये हैं।

Advertisement

अंडर-19 विश्वकप से टीम इंडिया तक
अर्शदीप सिंह 2018 में अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे, उस टीम में कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, और ईशान पोरेल के बाद अर्शदीप चौथे तेज गेंदबाज थे, पोरेल के चोटिल होने के बाद उन्हें कुछ मैचों में मौका मिला था, लेकिन उनकी वापसी के साथ ही फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया, हालांकि अब उन तीनों से पहले टीम इंडिया के लिये डेब्यू कर चुके हैं।