बीजेपी के दांव से नीतीश कुमार चित्त, सुशासन बाबू को तगड़ा झटका

कुछ दिन पहले अरुणाचल प्रदेश में जदयू के कई विधायक बीजेपी में शामिल हो गये थे, हाल ही में मणिपुर में 7 में से 5 विधायक नीतीश की पार्टी छोड़ बीजेपी की सदस्यता ले ली थी।

New Delhi, Sep 13 : बीजेपी ने नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को करारा झटका दिया है, सोमवार को जदयू की दमन एवं दीव यूनिट बीजेपी में शामिल हो गई है, बीजेपी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है, बीजेपी ने लिखा, दमन एवं दीव जदयू के 17 जिला पंचायत सदस्यों में से 15 तथा राज्य जदयू की पूरी यूनिट बीजेपी में शामिल हो गई है, वो नीतीश कुमार के बीजेपी छोड़ने के फैसले से खफा है, जिन्होने विकास का साथ छोड़कर बाहुबली, भ्रष्ट तथा वंशवादी पार्टी का साथ चुना है।

Advertisement

अरुणाचल जदयू के भी कई विधायक बीजेपी में शामिल
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अरुणाचल प्रदेश में जदयू के कई विधायक बीजेपी में शामिल हो गये थे, हाल ही में मणिपुर में 7 में से 5 विधायक नीतीश की पार्टी छोड़ बीजेपी की सदस्यता ले ली थी, पिछले महीने जदयू के पांच विधायकों ने जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा था।

Advertisement

पहले भी जदयू को झटका दे चुकी है बीजेपी
मणिपुर विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि जॉयकिशन सिंह, नागुरसांगलुर सानाटे, मोहम्मद अचब उद्दीन, थंगजाम अरुणकुमार और एलएम खौटे बीजेपी में शामिल हो गये, बीजेपी ने इसी साल चुनावों में 60 में से 32 सीटें मणिपुर में जीती थी, 25 अगस्त 2022 को अरुणाचल में जदयू का आखिरी विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गया था, इस दौरान जेपी नड्डा और अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू भी मौजूद थे। जदयू विधायक तेची कासो के शामिल होने के बाद अब 60 सदस्यों वाली अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या 49 हो गई है, जदयू के 9 कॉरपोरेटर्स में से 8 ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है, अब बीजेपी कॉरपोरेटर्स की संख्या 20 में से 18 हो गई है, इसके अलावा 18 में से 17 जिला परिषद सदस्य भी बीजेपी में शामिल हो गये हैं, अब जिला परिषद में 241 में से 206 बीजेपी के सदस्य हैं।

Advertisement

बीजेपी का बदला जारी
इसके साथ ही जदयू के 119 ग्राम पंचायत सदस्यों में से 100 से ज्यादा ने बीजेपी का दामन थाम लिया था, अब कुल 8332 ग्राम पंचायत सदस्यों में बीजेपी सदस्यों की संख्या 6350 पहुंच गई है, nitish kumar ये सब ऐसे समय पर हुआ, जब एनडीए के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिये नीतीश कुमार ने दिल्ली और पटना में कुछ सदस्यों से मुलाकात की है, सूत्रों का दावा है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से बीजेपी जदयू को सबक सिखाना चाह रही है।