दिल्ली से कमा कर लौटे पति को पत्नी ने दिया तलाक, कहा कर लिया दूसरा निकाह

अफजाल ने बताया कि मैं दिल्ली में रहकर काम कर रहा था, तभी मुझे पता चला कि मेरी पत्नी यहां प्रॉपर्टी बेच रही है, इसलिये मैं बदायूं पहुंचा, लेकिन उसने मुझे घर में नहीं घुसने दिया, उसने कहा कि तेरा-मेरा तलाक हो चुका है।

New Delhi, Sep 13 : यूपी के बदायूं में एक तलाक का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां पत्नी ने पति को जबरन तलाक दे दिया है, पति का कहना है कि वो पिछले एक साल से दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रहकर रेडिमड कपड़ों का काम कर रहा था, पिछले महीने 22 तारीख को बदायूं आया, जहां उसकी पत्नी ने उसे अपने ही घर में घुसने नहीं दिया, उसकी पत्नी ने उसके सामने एक कागज फेंक दिया, जो तलाकनामा था, जिसमें दो गवाहों के हस्ताक्षर भी थे, पति ने कहा कि पत्नी ने बताया कि मैंने तुझे तलाक दे दिया है, उसने अपना दूसरा निकाह कर लिया है।

Advertisement

दिल्ली कमाने गया था पति
ये पूरा मामला बदायूं के ऊपर पारा मोहल्ले का है, जहां के रहने वाले मोहम्मद अफजाल एक साल पहले कमाने के लिये दिल्ली गये थे, वो सीलमपुर में रेडिमेड कपड़ों के कारोबार में थे, बीते 22 तारीख को वो अपने घर लौटे, woman (1) तो पत्नी ने घर में घुसने नहीं दिया, पत्नी ने कहा कि मैंने तुम्हें तलाक दे दिया है, अब तुम इस घर में नहीं रह सकते, पत्नी ने एक एफिडेविट भी दिया, जिस पर दो गवाहों के हस्ताक्षर थे, पत्नी का ऐसा व्यवहार देख अफजाल चौंक गया, उसे कुछ समझ नहीं आया, फिर उसने मामले की शिकायत पुलिस में दी।

Advertisement

शादी को हो चुके हैं 16 साल
आपको बता दें कि अफजाल का एक 14 साल का बेटा और 11 साल की बेटी है, दोनों की शादी को 16 साल हो चुके हैं, लेकिन अचामक पत्नी के इस रवैये से अफजाल हैरान है, अफजाल के अनुसार उनकी पत्नी ने ये भी कहा कि अपना मुंह बंद रखो, 5 लाख रुपये हमसे लो और जाओ यहां से, अफजाल ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल, बदायूं एसएसपी, और कोतवाली थाने में की है, लेकिन उसकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है, अफजाल के अनुसार वो करीब 1 करोड़ की संपत्ति पत्नी के नाम कर चुका है, संपत्ति नाम होने के बाद अब पत्नी प्रताड़ित कर रही है, उसने धोखे से तलाक दे दिया, अफजाल के अनुसार उसकी पत्नी ने एक ही आधार नंबर अलग-अलग पति के नाम से बनवा रखी है।

Advertisement

कहीं नहीं हो रही सुनवाई
अफजाल ने बताया कि मैं दिल्ली में रहकर काम कर रहा था, तभी मुझे पता चला कि मेरी पत्नी यहां प्रॉपर्टी बेच रही है, इसलिये मैं बदायूं पहुंचा, लेकिन उसने मुझे घर में नहीं घुसने दिया, उसने कहा कि तेरा-मेरा तलाक हो चुका है, मैंने उससे पूछा कि कब तलाक दिया, तो उसने मुझे एक कागज दिया, जिसमें 7 जून को उसने मुझे तलाक दिया था, तलाक के कागज में मुझे 2 लाख रुपये देना दिखा रही है, उसमें दो फर्जी गवाह के हस्ताक्षर भी उसने करवाये हैं, जबकि हमारे यहां पत्नी द्वारा तलाक लेने को इद्दत कहते हैं, पत्नी द्वारा इद्दत का समय 3 महीना 10 दिन का होता है, लेकिन कागजों के मुताबिक उसने दूसरा निकाह भी कर लिया है, अफजाल ने आरोप लगाया कि मैं सब जगह शिकायत कर रहा हूं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।