बचे हुए आधे महीने में 5 दिन रहेंगे बैंक बंद, लिस्ट देख पहले ही निपटा लें सारे काम

ऐसे में अगर आने वाले दिनों में आपको किसी जरुरी काम से बैंक जाना है, तो छुट्टी के बारे में जानकारी हासिल करके ही प्लान बनाएं।

New Delhi, Sep 14 : सितंबर का लगभग आधा महीना बीत चुका है, ऐसे में यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई भी जरुरी काम बचा हुआ है, तो उसे समय से पूरा करवा लें, क्योंकि सितंबर में बाकी बचे दिनों में बैंक की 5 दिन की छुट्टी रहने वाली है, यानी 15 दिन में बैकों में सिर्फ 9 दिन कामकाज होगा, सितंबर के शुरुआत में हमने आपको बताया था कि इस महीने कुल 13 दिन बैंक छुट्टी रहेगी, जिसमें से 8 दिन बीत चुके हैं।

Advertisement

छुट्टी की जानकारी के साथ प्लान बनाएं
ऐसे में अगर आने वाले दिनों में आपको किसी जरुरी काम से बैंक जाना है, तो छुट्टी के बारे में जानकारी हासिल करके ही प्लान बनाएं, आरबीआई की तरफ से हर कैलेंडर वर्ष में छुट्टियों से जुड़ी लिस्ट जारी की जाती है, Bank कई छुट्टियां राष्ट्रीय स्तर की होती है, जिनमें देशभर के बैंकों में कामकाज बंद रहता है, इसके अलावा कुछ स्थानीय छुट्टियां होती है, इनमें किसी क्षेत्र विशेष के बैंक बंद रहते हैं, राज्यों में छुट्टियां अलग-अलग होती है।

Advertisement

15 सितंबर के बाद बैंक अवकाश की सूची
18 सितंबर- रविवार
21 सितंबर- श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस Bank
24 सितंबर- चौथा शनिवार
25 सितंबर- रविवार
26 सितंबर- नवरात्रि कलश स्थापना

Advertisement

आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक 21 सितंबर को तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंकों का अवकाश रहेगा, इस दिन श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस के कारण बैकों की छुट्टी रहेगी, hdfc bank 26 सितंबर को नवरात्रि स्थापना की वजह से जयपुर तथा मणिपुर के इंफाल में बैकों की छुट्टी रहेगीस, इसके अलावा 24 सितंबर को चौथा शनिवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी।

Tags :