आखिर क्यों पत्नी के साथ नहीं रहते नरेन्द्र मोदी, जसोदाबेन ने खुद बताई एक-एक बात

जसोदाबेन एक शिक्षिका हैं, नरेन्द्र मोदी से उनका साथ तो तब ही छूट गया था, जब वो सिर्फ 20 साल की थी, इंडियन एक्सप्रेस को दिये 2012 के इंटरव्यू में उन्होने नरेन्द्र मोदी संग अपने रिश्ते के कई राज साझा किये थे।

New Delhi, Sep 17 : पीएम नरेन्द्र मोदी को आज देश और दुनिया से जन्मदिन की बधाई मिल रही है, मोदी के जीवन से जुड़ा एक बड़ा पहलू उनकी पत्नी जसोदाबेन भी हैं, जिन्हें कई साल पहले ही उन्होने त्याग दिया था, पीएम मोदी की जिंदगी से जुड़े इस पहलू को जसोदाबेन से बेहतर और कौन बता सकता है, शादीशुदा होने के बाद भी कभी जसोदाबेन के साथ पति-पत्नी की तरह नहीं रहे, दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि वो उन्हें छोड़कर चले गये, एक इंटरव्यू में खुद जसोदाबेन ने ये सारी बातें बताई थी।

Advertisement

पेशे से शिक्षिका हैं जसोदाबेन
जसोदाबेन एक शिक्षिका हैं, नरेन्द्र मोदी से उनका साथ तो तब ही छूट गया था, जब वो सिर्फ 20 साल की थी, इंडियन एक्सप्रेस को दिये 2012 के इंटरव्यू में उन्होने नरेन्द्र मोदी संग अपने रिश्ते के कई राज साझा किये थे, उन्होने कहा था कि मोदी के बारे में पढकर-सुनकर अच्छा लगता है, वो हमेशा से जानती और मानती थी कि एक दिन मोदी जरुर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

Advertisement

हमारा कोई झगड़ा नहीं हुआ
इंटरव्यू में जब उनसे सवाल पूछा गया कि उनकी शादी और मोदी से उनके संबंध संबंध रहे थे, तो उन्होने इस पर खुलकर बात की, उन्होने बताया कि मेरी शादी 17 साल की उम्र में हुई थी, जिसके बाद मैंने अपनी पढाई छोड़ दी, लेकिन वो चाहते थे कि मैं अपनी पढाई पूरी करुं, अलग होने के बाद हमारे बीच कभी संपर्क नहीं रहा, जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या उनका कभी मोदी के साथ झगड़ा हुआ, तो उन्होने कहा नहीं हमारे बीच कभी भी झगड़ा नहीं हुआ, हमारी शादी 3 साल चली, इस दौरान हम सिर्फ तीन महीने ही साथ रहे।

Advertisement

मैं खुद ही अलग हो गई
जसोदाबेने कहा कि नरेन्द्र मोदी से अलग होने का फैसला मेरा था, हमारे बीच कभी विवाद नहीं हुआ, उन्होने कभी मुझसे आरएसएस या राजनीतिक रुझान के बारे में बात नहीं की, कई बार जब मैं ससुराल जाती थी, तो वो वहां नहीं मिलते थे, बाद में उन्होने घर आना ही बंद कर दिया, आरएसएस के प्रचार पर निकल गये, कुछ समय बाद मैंने भी वहां जाना बंद कर दिया, अपने पिता के घर ही रहने लगी, जसोदा बेन ने कहा कि शादी के बाद एक बार उन्होने मुझसे कहा था कि मैं पूरे देश के भ्रमण पर निकलूंगा, जहां अच्छा लगेगा जाऊंगा, तुम मेरे साथ चलकर क्या करोगी, जब मैं अपने ससुराल वडनगर गई, तो उन्होने कहा कि इतनी छोटी हो सुसराल क्यों आ गई, तुम्हें अपनी पढाई पर ध्यान देना चाहिये।

दूसरी शादी का कभी मन नहीं किया
जब उनसे पूछा गया कि उन्होने कभी दूसरी शादी क्यों नहीं की, तो उन्होने कहा कि वो इस अनुभव के बाद शादी नहीं करना चाहती थी, उन्होने कहा कि मेरे ससुराल वाले मेरे साथ अच्छा व्यवहार करते थे, मैंने फिर से पढाई शुरु कर दी, जिसमें मेरे पिता और भाई ने मदद की, जसोदा बेन ने पूछा गया कि क्या वो कानूनी रुप से अभी भी नरेन्द्र मोदी की पत्नी हैं, तो उन्होने कहा हर बार जब उनका नाम लिया जाता है, तो कभी-कभी वहां मेरा भी जिक्र होता है, यदि मैं उनकी पत्नी नहीं होती, तो आप मुझसे क्यों बात करते, इसके बाद उनसे जब ये पूछा गया कि क्या वो कभी मोदी के पास वापस जाएंगी, तो उन्होने कहा कि जब से दोनों अलग हुए हैं, कभी कोई बातचीत नहीं हुई, उन्हें नहीं लगता कि अब कोई संपर्क संभव है।