आजम खान की बढ सकती है मुश्किलें, जौहर यूनिवर्सिटी से मिली करोड़ों की सफाई करने वाली मशीन

सपा सरकार में सफाई करने के लिये करोड़ों रुपये की मशीन नगर पालिका रामपुर ने खरीदी थी, जिसका इस्तेमाल नगर पालिका की जगह जौहर यूनिवर्सिटी में किया जा रहा था।

New Delhi, Sep 20 : सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें एक बार फिर से बढती दिख रही है, सोमवार को आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर रामपुर जिला प्रशासन का बुलडोजर पहुंचा, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के समर्थकों की निशानदेही पर पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी से खुदाई के बाद नगरपालिका रामपुर की सफाई करने वाली मशीन बरामद की है, यूनिवर्सिटी से मशीन बरामद होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है, मामले में पुलिस आजम खान, अब्दुल्ला आजम समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Advertisement

करोड़ों की मशीन
आपको बता दें कि सपा सरकार में सफाई करने के लिये करोड़ों रुपये की मशीन नगर पालिका रामपुर ने खरीदी थी, जिसका इस्तेमाल नगर पालिका की जगह जौहर यूनिवर्सिटी में किया जा रहा था, वहीं 2017 में बीजेपी की सरकार आई,  इन मशीनों की खोजबीन हुई, तो पता चला कि ये मशीन यूनिवर्सिटी के अंदर काट कर दबा दी गई है, इसी मशीन को सोमवार को पुलिस ने खुदाई करके बरामद किया है।

Advertisement

अब्दुल्ला आजम के समर्थकों की निशानदेही पर कार्रवाई
जौहर यूनिवर्सिटी में हुई इस कार्रवाई के बारे में बताते हुए एडिशनल एसपी संसार सिंह ने बताया कि जुए के आरोप में दो अभियुक्त पकड़े गये, जिसमें एक का नाम सालिम है, दूसरे का अनवर है, ये दोनों आजम के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम के बेहद नजदीकी हैं, इन्होने पूछताछ पर कई बातों का कुलासा किया था, जिस आधार पर वाकर अली ने कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया, मुकदमे के अनुसार पूर्व की सरकार में नगरपालिका ने जमीन सफाई के लिये एक बहुत बड़ी मशीन खरीदी थी, जिसकी कीमत करोडों में थी, मशीन का इस्तेमाल आम लोगों की जगह यूनिवर्सिटी में किया जा रहा था, जब नई सरकार बनी, तो उस मशीन की खोजबीन हुई, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन कुलपति और इनके साथियों ने मिलकर उस मशीन को कटवाकर जमीन में गाड़ दिया।

Advertisement

मामले में कई और राज खुलने की उम्मीद
एएसपी संसार सिंह ने बताया कि जब इस मुकदमे की विवेचना शुरु हुई, तो दोनों जुआरियों सालिम और अनवर ने बताया कि मशीन उन्हीं लोगों ने कटवाई थी, तथा जौहर यूनिवर्सिटी में गाड़ दी थी, सालिम और अनवर की निशानदेही पर खुदाई हुई, एक मशीन बरामद हुई, अभी आगे की कार्रवाई जारी है, अभी कई और राज खुलने बाकी हैं, ईडी ने भी इनसे मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ की है, अभी हम इनके रिमांड के लिये अप्लाई कर रहे हैं, क्योंकि 24 घंटे में न्यायालय ने अभियुक्तों को पेश करना होता है।