तेजस्वी को सत्ता सौंप आश्रम खोलिये नीतीश जी, राजद नेता के बयान से चढा सियासी पारा

राज्य परिषद की मीटिंग में शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार आश्रम खोलकर राजनीतिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की बात कहते रहे हैं।

New Delhi, Sep 22 : बिहार में लालू की पार्टी राजद की राज्य परिषद की मीटिंग हुई, सत्ता में वापसी के बाद लालू परिवार का रुतबा बढा हुआ है, राजद के जिन नेताओं को नीतीश फूटी आंख नहीं सुहाते थे, अब वो तरह-तरह की नसीहतें दे रहे हैं, राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने सीएम नीतीश कुमार को आश्रम खोलने की सलाह दी है, उन्होने कहा कि नीतीश 2025 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनावें और आश्रम खोलकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का काम शुरु करें।

Advertisement

क्या कहा
राज्य परिषद की मीटिंग में शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार आश्रम खोलकर राजनीतिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की बात कहते रहे हैं, इसलिये हम नीतीश जी को याद दिला रहे हैं कि आश्रम खोलिये, 2025 में नीतीश जी, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनवाइये, उसके बाद मैं भी आपके साथ आश्रम में चलूंगा, राजनीतिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, वहीं शिवानंद तिवारी ने कहा कि 2025 में तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे, बहुत पहले हम और नीतीश सोचते थे कि जब बूढे होंगे, तो एक आश्रम खोलेंगे, जिसमें कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

Advertisement

अपने लिये नहीं बल्कि लोगों के लिये काम कर रहा हूं
लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष की ओर से पीएम उम्मीदवार बनने की कवायद में जुटे नीतीश जल्द ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता सौंप सकते हैं, सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में मंगलवार को संकेत दिये थे, Nitish kumar1 अगले ही दिन बुधवार को शिवानंद तिवारी ने नीतीश को आश्रम खोलने का ऑफर दे दिया, मंगलवार को नीतीश ने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा था कि मैं अपने लिये नहीं बल्कि लोगों के लिये काम कर रहा हूं, इन्हें आगे बढते हुए देखना चाहता हूं, सीएम नीतीश ने साफ कहा कि उनकी इच्छा अब राजनीति में नई पीढी को आगे बढाने की है।

Advertisement

2025 में तेजस्वी को सत्ता सौंप देंगे नीतीश
नीतीश के इस बयान से अंदाजा लगाया जा रहा था कि वो 2025 में तेजस्वी को सत्ता सौंप देंगे, नीतीश ने कहा था कि वो 2024 में बीजेपी के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करना चाहते हैं,स ताकि चुनाव में बड़ी सफलता हासिल हो, nitish kumar पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर नीतीश ने कहा कि हम सिर्फ विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं, इसमें अपने लिये कुछ भी नहीं कर रहे हैं, इसके बाद उनके पास में खड़े तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा कि हर चीज में इन लोगों को आगे बढाना है, हमें अपने लिये कुछ नहीं चाहिये, नीतीश के इशारे को अब शिवानंद तिवारी ने पकड़ लिया है, उन्होने सीएम को आश्रम खोलने की सलाह दे दी है।