सुनंदा पुष्कर को देखते ही दिल हार बैठे थे शशि थरुर, फिर लगा था उसी की हत्या का आरोप

शशि थरुर एक पूर्व भारतीय राजनयिक, राजनीतिज्ञ और लेखक हैं, जो साल 2009 से लगातार तिरुवनंतपुरम, केरल सीट से लोकसभा सांसद हैं, वो पूर्व में संयुक्त राष्ट्र के अंडर सेक्रेटरी जनरल थे।

New Delhi, Sep 23 : कांग्रेस नेता शशि थरुर का विवादों से पुराना नाता रहा है, शशि थरुर अपनी महिला मित्रों को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं, साल 2014 में शशि थरुर की तीसरी पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी, तब शक की सूई शशि थरुर की ओर भी गई थी, एक समय था जब शशि सुनंदा से बेइंतहा मोहब्बत करते थे, दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी जैसी है, जिसका अंत दुखद रहा।

Advertisement

कौन हैं शशि थरुर
शशि थरुर एक पूर्व भारतीय राजनयिक, राजनीतिज्ञ और लेखक हैं, जो साल 2009 से लगातार तिरुवनंतपुरम, केरल सीट से लोकसभा सांसद हैं, वो पूर्व में संयुक्त राष्ट्र के अंडर सेक्रेटरी जनरल थे, 2006 में महासचिव पद के लिये नामांकित हुए थे, इसके अलावा वो कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं में शामिल हैं, शशि थरुर ने तीन शादियां की, उनकी तीसरी पत्नी सुनंदा पुष्कर थी, उससे पहले उनकी पहली शादी तिलोत्तमा मुखर्जी से हुई, जो आधी बंगाली और आधी कश्मीरी शिक्षाविद थी, दोनों कॉलेज में साथ थे, वहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरु हुई. 1981 में शादी हुई, हालांकि कुछ सालों बाद ही दोनों का तलाक हो गया।

Advertisement

दूसरी शादी
2007 में यूएस में काम कर रहे एक कनाडाई राजनयिक क्रिस्टा जाइल्स ने शशि थरुर ने दूसरी शादी की, लेकिन ये शादी भी ज्यादा समय नहीं चल सकी, दोनों ने अलग होने का फैसला लिया, भारत लौटने के बाद शशि थरुर की मुलाकात एक कांफ्रेंस में सुनंदा पुष्कर से हुई, कहा जाता है कि शशि पहली ही नजर में सुनंदा को दिल दे बैठे, 22 अगस्त 2010 को केरल के पलक्कड़ जिले के इलावनचेरी गांव में अपने पैतृक आवास पर दोनों ने शादी कर ली, दोनों ने 4 साल साथ में गुजारे, फिर 17 जनवरी 2014 को सुनंदा 51 साल की उम्र में दिल्ली के एक नामी होटल में मृत पाई गई, शशि थरुर पर सुसाइड के लिये उकसाने और वैवाहिक क्रूरता का आरोप लगा, लेकिन 18 अगस्त 2021 को दिल्ली के एक कोर्ट ने कांग्रेस सांसद को सभी आरोपों से बरी कर दिया।

Advertisement

पाकिस्तानी पत्रकार को लेकर झगड़ा
सुनंदा पुष्कर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थी, सुनंदा का अक दिन पहले ही पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ ट्विटर पर झगड़ा हुआ था, सुनंदा ने 16 जनवरी को कुछ ट्वीट्स किये थे, जो शशि और मेहर तरार के बीच रोमांटिक संबंध की ओर इशारा करते थे, पोस्टमॉर्टम के बाद सुनंदा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया, उस समय की ऑटोप्सी रिपोर्ट ने संकेत दिया था, कि उसकी मौत नींद की गोलियों के ओवरडोज से हुई थी, हालांकि रिपोर्ट अनिर्णायक थी, कि उसकी मृत्यु कैसे हुई, इसकी जानकारी नहीं है।

कौन है सुनंदा पुष्कर
सुनंदा पुष्कर एक भारतीय व्यवसायी थी, जो दुबई स्थित एक कंपनी में सेल्स डायरेक्टर थी, वो आईपीएल में एक क्रिकेट फ्रेंचाइजी से भी जुड़ी थी, सुनंदा का जन्म 27 जून 1962 की बोमई के मूल निवासी जमींदारों और सेना अधिकारियों के एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था, वो लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्कर नाथ दास और जया दास की इकलौती बेटी थी, उनके पिता 1983 में सेना से रिटायर हुए, उनके दो भाई हैं, जिनमें एक दुबई में सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं, तो दूसरा भारतीय सेना में हैं, आतंकियों द्वारा परेशान करने के बाद उनका परिवार 1990 में बोमई से जम्मू आ गया, उन्होने अपनी स्कूली शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, अंबाला, तथा केन्द्रीय विद्यालय झांसी से की थी।