एक सीन ने लगा दिया था अक्षय कुमार की इस हीरोइन के करियर पर दाग, खूब उछला था मामला

करियर के शुरुआत से ही आयशा जुल्का इस बात को लेकर एकदम स्पष्ट थी कि वो परदे पर अंग प्रदर्शन से परहेज करेगी, वो प्रोड्यूसर प्रकाश मेहरा और निर्देशक पार्थो घोष की फिल्म दलाल को भी इसके टाइटल की वजह से साइन नहीं करना चाहती थी।

New Delhi, Sep 26 : नाइनटीज की एक्ट्रेस आयशा जुल्का हाल ही में अमेजन प्राइम की वेबसीरीज हश हश में नजर आयी हैं, ओटीटी पर ये उनकी नई पारी है, लेकिन नाइनटीज में आयशा बॉलीवुड के उभरते सितारों में गिनी जाती थी, 1992 में फिल्म खिलाड़ी के लिये उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड के लिये नॉमिनेट किया गया था, उसी साल वो फिल्म जो जीता वही सिकंदर में आमिर खान की हीरोइन के रुप में नजर आई थी, उनकी मासूमियत ने लोगों का ध्यान खींचा था, लेकिन अगले ही साल फिल्म दलाल (1993) में एक ऐसा धमाका हो गया, कि आयशा के करियर पर दाग लग गया, ये बात अच्छी थी कि उन्होने पूरी सख्ती से फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के खिलाफ लड़ाई लड़ी, इंडस्ट्री से उन्हें नैतिक समर्थन मिला, यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड में आगे लगातार काम मिलता रहा।

Advertisement

बॉडी डबल से किया बदनाम
करियर के शुरुआत से ही आयशा जुल्का इस बात को लेकर एकदम स्पष्ट थी कि वो परदे पर अंग प्रदर्शन से परहेज करेगी, वो प्रोड्यूसर प्रकाश मेहरा और निर्देशक पार्थो घोष की फिल्म दलाल को भी इसके टाइटल की वजह से साइन नहीं करना चाहती थी, लेकिन प्रकाश मेहरा की पत्नी ने आयशा को समझाया कि उनके पति बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं, वो स्तरहीन फिल्म नहीं बनाएंगे।

Advertisement

आपत्तिजनक सीन
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती आयशा के हीरो थे, फिल्म जब शूट और डब हो गई, तो एक रात उसके ट्रायल शो के बाद किसी पत्रकार ने फोन कर आयशा से पूछा कि उन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही बोल्ड सीन की क्या जरुरत पड़ गई, एक्ट्रेस हैरान रह गई, पता चला कि फिल्म में हीरोइन से दुष्कर्म के एक सीन में निर्माता-निर्देशक ने आयशा के बॉडी डबल का इस्तेमाल करके अर्द्घनग्न और आपत्तिजनक सीन शूट कर लिये थे, आयशा को महसूस हुआ कि उनके साथ धोखा किया गया है।

Advertisement

एक्ट्रेस ने लड़ी लड़ाई
आयशा जुल्का ने फिल्म इंडस्ट्री के संगठनों में इसकी शिकायत की, उन्होने कहा कि निर्माता-निर्देशक सार्वजनिक रुप से माफी मांगें, शुरु में निर्माता-निर्देशक इसके लिये तैयार नहीं थे, उनका कहना था, कि बॉडी डबल की बात आयशा को पता थी, लेकिन आयशा ने कहा कि ये झूठ है फिर कानूनी कदम उठाये, तब जाकर निर्देशक और डायरेक्टर ने उस सीन के लिये माफी मांगी, जिसके बाद मामला शांत हो गया, लेकिन ये घटना एक्ट्रेस के करियर में दाग की तरह दर्ज हो गया, आगे उन्हें फिल्में मिलती रही, कभी उनका नाम अक्षय कुमार से तो कभी नाना पाटेकर से जुड़ा, आखिर में आयशा ने एक बिजनेसमैन से शादी की, अब खुद का स्पा और क्लोदिंग बिजनेस चला रही हैं।