नवरात्रि स्पेशल- कब है दुर्गा सप्तमी-अष्टमी व्रत, तिथि और मुर्हूत जानिये

आप भी जान लीजिए, कि अष्टमी और नवमी तिथि कब से कब तक लग रही है, इसके अलावा 27 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर के व्रत और त्योहार के बारे में जानिये।

New Delhi, Sep 27 : नवरात्रि के 9 दिनों के व्रत में अष्टमी और नवमी का दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है, अष्टमी और नवमी पर व्रत रखकर कन्या भोजन तथा हवन कराया जाता है, आप भी जान लीजिए, कि अष्टमी और नवमी तिथि कब से कब तक लग रही है, इसके अलावा 27 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर के व्रत और त्योहार के बारे में जानिये।

Advertisement

27 सितंबर (मंगलवार)- आश्विन शुक्ल द्वितीया रात्रि 2.29 के बाद तृतीया navratri
28 सितंबर (बुधवार)- आश्विन शुक्ल तृतीया रात्रि 1.28 बजे के बाद चतुर्थी

Advertisement

29 सितंबर (गुरुवार)- आश्विन शुक्ल चतुर्थी रात्रि 12.10 बजे तक तदनन्तर पंचमी
30 सितंबर (शुक्रवार)- आश्विन शुक्ल पंचमी रात्रि 10.35 बजे के बाद षष्टी

Advertisement

1 अक्टूबर (शनिवार)- आश्विन शुक्ल षष्ठी 8.43 बजे तक सप्तमी
2 अक्टूबर (रविवार)- आश्विन शुक्ल सप्तमी सायं 6.48 बजे के बाद अष्टमी
3 अक्टूबर (सोमवार)- आश्विन शुक्ल अष्टमी सायं 4.39 बजे के बाद नवमी। श्री दुर्गाष्टमी व्रत, अष्टमी का हवन आदि आज करें।