CBI के हत्थे चढे विजय नायर, क्या है आरोप, AAP के कहे जाते हैं ‘मस्तिष्क’, परदे के पीछे बड़ी भूमिका

दिल्ली शराब नीति मामले में नामजद 15 आरोपियों में गिरफ्तार होने वाले विजय नायर पहले आरोपित हैं, इसी मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी आरोपित हैं।

New Delhi, Sep 28 : दिल्ली में नई आबकारी नीति के कथित घोटाला मामले में सत्ताधारी आप से जुड़े रहे इवेंट्स कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है, विजय नायर पिछले 8 साल से आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं, शुरु में वो पार्ट टाइम वॉलंटियर थे, लेकिन अभी वो आप के संचार प्रभारी हैं, कहा जाता है कि इवेंट कंपनी से आप के बैकरुम तक विजय नायर का कद काफी तेजी से बढा है, आप में उनका कद कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो अभियान से लेकर नीति निर्माण तक पार्टी को सलाह देते हैं।

Advertisement

पहले आरोपित
दिल्ली शराब नीति मामले में नामजद 15 आरोपियों में गिरफ्तार होने वाले विजय नायर पहले आरोपित हैं, इसी मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी आरोपित हैं, वो आरोपित नंबर 1 हैं, मनोरंजन तथा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ रहे विजय नायर ने 2017 में पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि 1 साल पहले उन पर अपने कार्यकाल के दौरान यौन दुराचार के आरोप लगे थे।

Advertisement

पहले क्या थी विजय नायर की भूमिका
आप के साथ वो 2014-15 में जुड़े थे, 2014 और 2018-19 के बीच उनकी भूमिका ज्यादातर सोशल मीडिया रणनीति बनाने, पार्टी के इवेंट्स कराने और फंड रेजिंग तक सीमित थी, यानी आप के लिये फंड जमा करने के लिये इवेंट आयोजन करने की जिम्मेदारी उन पर थी, हालांकि 2019 आते-आते चीजें बदलने लगी, वो अब ना सिर्फ सोशल मीडिया पर रणनीति बनाते बल्कि अब वो राजनीतिक अभियान और घोषणा पत्र तथा नीति निर्माण में भी पार्टी को सलाह देने लगे थे।

Advertisement

बढता गया कद
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी के एक नेता ने कहा कि विजय नायर ने हमेशा परदे के पीछे रहना पसंद किया, हमारे कुछ सबसे स्मार्ट सोशल मीडिया अभियानों और पोस्ट्स के पीछे उन्हीं का दिमाग था, फिर 2019 में उनकी भूमिका बदलने लगी, वो सोशल मीडिया से आगे निकल गये, पार्टी को ना सिर्फ संचार बल्कि राजनीति, प्रचार, घोषणापत्र और नीतिगत मामलों पर भी सलाह देना शुरु कर दिया, सूत्रों ने कहा कि 2020 के दिल्ली चुनावों में आप की शानदार जीत के बाद पार्टी में उनका कद बढ गया, वो अभी पार्टी के शीर्ष नेताओं में से हैं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वो राजनीतिक मामलों की समिति या दिल्ली सरकार के ऑफिस के सदस्य नहीं बनना चाहते हैं। आपको बत दें कि विजय नायर 6 कंपनियों के डायरेक्टर रह चुके हैं।

क्यों किया गया गिरफ्तार
आपको बता दें कि काफी समय तक विदेश में रहे विजय नायर को मंगलवार को सीबीआई ऑफिस में पूछताछ के लिये बुलाया गया था, नायर को राष्ट्रीय राजधानी में शराब के ठेकों में लाइसेंस के आवंटन में कथित अनियमितताओं के संबंध में गुटबंदी और षडयंत्र में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सिसोदिया के सहायक अर्जुन पांडे ने विजय नायर की तरफ से शराब कारोबारी समीर महेन्द्रु से करीब 2 से 4 करोड़ रुपये नकद लिये थे।