नर्सिंग होम में मरीज नहीं बल्कि आते थे शराब पीने वाले, छापेमारी करने वाले भी हैरान

हाजीपुर उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के शुभई स्थित एक निजी मकान में खराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है, सूचना के बाद पुलिस बल के साथ उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची।

New Delhi, Sep 30 : पूर्ण रुप से शराबबंदी वाले बिहार से लगातार चौंकाने वाली खबरें और तस्वीरें आती रहती है, इसी क्रम में एक ऐसे निजी नर्सिंग होम का उद्भेदन हुआ है, जहां इलाज के लिये मरीज नहीं बल्कि शराब पीने वाले और शराब बेचने वाले आते थे, उत्पाद विभाग ने एक ऐसी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है, जिसे एक डॉक्टर चला रहा था, वो भी दवा दुकान और निजी नर्सिंग होम की आड़ में, इतना ही नहीं दवा की आड़ में वो कई तरह की महंगी विदेशी शराब भी बना रहा था, जिसके खुलासे के बाद उत्पाद विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं।

Advertisement

उत्पाद विभाग को सूचना
हाजीपुर उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के शुभई स्थित एक निजी मकान में खराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है, सूचना के बाद पुलिस बल के साथ उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची, Liquor तो उत्पाद विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने सोचा भी नहीं था कि कुछ ऐसा होगा, ये अनुभव उनके लिये बिल्कुल नया था, दरअसल जहां वो लोग छापेमारी करने पहुंचे थे, उस शराब की फैक्ट्री के आगे एक दवा की दुकान थी।

Advertisement

निजी क्लिनिक का बैनर
इतना ही नहीं फैक्ट्री के मुख्य गेट पर निजी क्लिनिक का बैनर टांगा गया था, इसको देखकर कोई भी यही समझता कि यहां मरीजों का इलाज होता है, लेकिन जब उत्पाद विभाग की टीम कमरे के अंदर दाखिल हुई, Liquor तो वहां सैकड़ों विदेशी शराब के रैपर, बोतलें, तैयार शराब, टेट्रा पैक शराब के रैपर, यहां तक कि पंचिंग मशीन, ऐसी दवाइयां भी मौजूद थी, जिससे विदेशी शराब बनाई जाती थी, इसके अलावा तीन ड्रम प्रतिबंधित स्प्रिट भी मौके से बरामद किया गया।

Advertisement

डॉक्टर भी गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम ने भागने के क्रम में आरोपित डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सुरेश कुमार के रुप में हुई है, पकड़े जाने के बाद आरोपित डॉक्टर ने खुद बताया कि वो दवा से शराब बनाने का काम करता था, वहीं उत्पाद विभाग की ओर से छापेमारी टीम की अगुवाई कर रहे इंस्पेक्टर गणेश चंद्र ने बताया कि बड़ी मात्रा में यहां विभिन्न विदेशी शराब, रैपर, टेट्रा पैक का पंचिंग मशीन, टेट्रा पैक तैयार शराब के साथ अन्य सामान बरामद किया गया है, गुप्त सूचना के मुताबिक उत्पाद विभाग ने ये कार्रवाई की है, यहां दवा से शराब बनाने की फैक्ट्री लगाई गई थी।