टीम इंडिया के लिये बोझ बन चुका है ये क्रिकेटर, दूसरे टी-20 में अपने नाम दर्ज किया शर्मनाक रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में अर्शदीप सिंह ने खराब प्रदर्शन किया, उनकी गेंदों पर विरोधी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाये, उन्होने अपने 4 ओवर के कोटे में 62 रन लुटा दिये।

New Delhi, Oct 03 : रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है, भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों में 2-0 की अजेय बढत हासिल कर ली है, टीम ने दूसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हराया, इस मैच में टीम इंडिया के लिये एक खिलाड़ी ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया, ये खिलाडी टीम इंडिया के लिये कमजोरी बन रहा है, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस खिलाड़ी ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Advertisement

खराब प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में अर्शदीप सिंह ने खराब प्रदर्शन किया, उनकी गेंदों पर विरोधी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाये, उन्होने अपने 4 ओवर के कोटे में 62 रन लुटा दिये, Rohit arsh हालांकि 2 विकेट भी अपने नाम करने में सफल रहे, माना जा रहा है कि कप्तान रोहित उन्हें अगले मैच से प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं, और किसी दूसरे गेंदबाज को मौका दे सकते हैं।

Advertisement

बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
टीम इंडिया की ओर से युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 62 रन लुटा दिये, उन्होने 15.50 की इकोनॉमी से रन दिये, ये टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से दूसरे सबसे महंगा बॉलिंग स्पेल है, उनसे आगे सिर्फ युजवेन्द्र चहल है, युजी ने 2018 में सेंचुरियन में 64 रन दिये थे, अर्शदीप का ये रिकॉर्ड कोई भी गेंदबाज तोड़ना नहीं चाहेगा।

Advertisement

एशिया कप में फ्लाप
अर्शदीप सिंह एशिया कप में अपनी लय में नजर नहीं आये थे, पाक के खिलाफ उन्होने रवि बिश्नोई की गेंद पर कैच छोड़ दिया था, अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत में भी सबसे बड़े गुनहगार बनकर सामने आये हैं, उन्होने 13 टी-20 मैचों में 19 विकेट हासिल किये हैं, टीम इंडिया में अर्शदीप को डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी करने के लिये जगह मिली है, लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो पा रहे हैं।