इस एक्टर की पत्नी ने भागकर की थी निर्देशक से शादी, वजह जान घर वाले भी रह गये थे हैरान

रिफ्यूजी, एलओसी कारगिल, बॉर्डर जैसी सुपरहिट फिल्में बनाकर लोगों का दिल जीतने वाले निर्देशक जेपी दत्ता का आज जन्मदिन है, उनका जन्म 3 अक्टूबर 1949 को मुंबई में हुआ था।

New Delhi, Oct 03 : बॉलीवुड में कई ऐसे निर्माता निर्देशक हुए, जिनकी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते थे, इन्हीं में से एक नाम जेपी दत्ता है, जिन्होने बॉर्डर जैसी शानदार और सुपरहिट फिल्म बनाया था, ये फिल्म आज भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टीवी पर आती है, लेकिन अपनी फिल्मों से देशभक्ति का जज्बा भरने वाले जेपी दत्ता की लव स्टोरी से शायद आप महरुम होंगे, उनकी शादी ऐसे हालातों में हुई, जिसके बारे में शायद आपने पहले ना सुनी हो।

Advertisement

कई सुपरहिट फिल्में बनाई
रिफ्यूजी, एलओसी कारगिल, बॉर्डर जैसी सुपरहिट फिल्में बनाकर लोगों का दिल जीतने वाले निर्देशक जेपी दत्ता का आज जन्मदिन है, उनका जन्म 3 अक्टूबर 1949 को मुंबई में हुआ था, जेपी दत्ता ने वॉर बेस्ट फिल्म बनाकर फिल्म इंडस्ट्री में एक लेवल सेट किया था, फिल्मों के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी खूब चर्चा में रही, कहा जाता है कि चर्चित बॉलीवुड एक्टर की पत्नी को भगाकर उन्होने शादी की थी।

Advertisement

जेपी की दूसरी शादी
जेपी दत्ता की पत्नी का नाम है बिंदिय गोस्वामी, बिंदिया 70 और 80 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं, उन्होने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जैसे गोलमाल, खट्टा-मीठा, खुद्दार, मालूम हो कि बिंदिया गोस्वामी उस दौर के चर्चित एक्टर विनोद मेहरा की दूसरी पत्नी थी, लेकिन 1985 में उन्होने फेमस डायरेक्टर जेपी दत्ता से दूसरी शादी कर ली थी, कई लोगों का मानना था कि विनोद मेहरा की घटती लोकप्रियता को देख उन्होने एक्टर से अलग होने का फैसला लिया था, वहीं दूसरी तरफ जेपी दत्ता का नाम काफी बढ रहा था, लोग उनकी फिल्मों को पसंद करने लगे थे।

Advertisement

बिंदिया ने भागकर की शादी
जेपी दत्ता और बिंदिया की पहली मुलाकात फिल्म सरहद के सेट पर हुई थी, पहले तो दोनों में दोस्ती हुई, फिर ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई, लंबे समय तक दोनों ने डेट किया, फिर शादी का फैसला लिया, लेकिन बिंदिया के परिवार वाले इस रिश्ते को लेकर राजी नहीं थे, जिसके बाद बिंदिया ने घर से भागकर जेपी दत्ता से शादी कर ली थी।