1 हफ्ते में ही पलट गई इस क्रिकेटर की किस्मत, टी-20 के बाद वनडे टीम में मिला मौका

27 वर्षीय ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शामिल किया गया है, इससे पहले टी-20 विश्वकप 2022 की तैयारियों को देखते हुए हार्दिक पंड्या को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था।

New Delhi, Oct 03 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से लखनऊ में शुरु होने वाली आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिये टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, इस सीरीज के लिये कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, वहीं इस टीम में एक युवा ऐसा भी है, जिसके लिये पिछले एक हफ्ता किसी सपने से कम नहीं रहा है, इस खिलाड़ी को पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल किया गया, अब उन्हें वनडे टीम में भी मौका दिया गया है।

Advertisement

वनडे टीम में मौका
27 वर्षीय ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शामिल किया गया है, इससे पहले टी-20 विश्वकप 2022 की तैयारियों को देखते हुए हार्दिक पंड्या को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था, उनकी जगह भी टीम में शाहबाज अहमद को पहली बार शामिल किया गया था, लेकिन अभी तक उन्हें एक बार भी प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला है, उन्हें जिम्बॉब्बे दौरे के लिये भी टीम इंडिया में वॉशिंगटन सुंदर की जगह मौका दिया गया था।

Advertisement

आईपीएल 2022 में मचाया धमाल
शाहबाज अहमद ने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया था, उनके इस प्रदर्शन के बाद ही अब भारतीय टीम में उन्हें शामिल किया जा रहा है, शाहबाज अहमद ने आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिये 16 मैचों में 219 रन बनाये, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120.99 और औसत 27.38 का रहा।

Advertisement

इस तेज गेंदबाज को भी मौका
बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये चुना गया है, Rajat2 ये दोनों पहली बार टीम इंडिया में शामिल किये गये हैं, टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे, जबकि श्रेयस अय्यर उपकप्तान होंगे।
वनडे सीरीज के लिये टीम इंडिया- शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसम (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।