मोदी के कान में खुसफुसा गये थे मुलायम सिंह यादव, हैरान रह गये थे अखिलेश, पूरा मामला

फिर 2017 में यूपी में अखिलेश के सत्ता गंवाने के बाद योगी का शपथ ग्रहण समारोह था, तब पीएम मोदी भी पहुंचे थे, मुलायम ने उनसे हाथ मिलाते हुए उनके कान में कुछ कहा था।

New Delhi, Oct 11 : सपा संस्थापक तथा यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया, वो 82 साल के थे, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अनेक नेताओं ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है, नेताजी अपने बयानों की वजह से अकसर चर्चा में रहते थे, मुलायम सिंह यादव के कई राजनीतिक किस्से हैं, जो लोगों को याद होंगे, इन्हीं किस्सों में से एक है, उस वक्त का जब यूपी में अपनी सत्ता गंवाने के बाद मुलायम ने पीएम मोदी के कान में कुछ कहा था।

Advertisement

पहले दिया था आशीर्वाद
दरअसल 16वीं लोकसभा के आखिरी दिन संसद में बोलते हुए मुलायम सिंह यादव ने mulayam modi पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की थी, उन्होने कहा था कि उनकी इच्छा है कि सभी सदस्य दोबारा से जीतकर संसद आएं, नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें।

Advertisement

कान में कुछ कहा
फिर 2017 में यूपी में अखिलेश के सत्ता गंवाने के बाद योगी का शपथ ग्रहण समारोह था, तब पीएम मोदी भी पहुंचे थे, मुलायम ने उनसे हाथ मिलाते हुए उनके कान में कुछ कहा था, जिसके बाद मोदी हंस पड़े, ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किये थे, हर कोई जानना चाहता था कि मुलायम सिंह ने पीएम मोदी के कान में आखिर क्या कहा था, ये देखकर देखकर वहां खड़े अखिलेश भी हैरान रह गये थे।

Advertisement

निधन पर जताया शोक
पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान वो लोकतंत्र के प्रमुख सिपाही थे, रक्षामंत्री के रुप में उन्होने भारत को मजबूत बनाने की दिशा में काम किया, मोदी ने ट्वीट कर मुलायम को श्रद्धांजलि अर्पित की,  उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की, उन्होने बताया हम दोनों जब मुख्यमंत्री थे, तो हमारे बीच लगातार संवाद हुआ करता था, ये सिलसिला आगे भी जारी रहा, मैं महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनसे राय मांगता था, उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है, उनके परिवार तथा समर्थकों के प्रति संवेदनाएं।