2 दिन बाद सूर्य देव इस राशि के जातकों को कराएंगे तगड़ा लाभ, बन रहा जबरदस्त संयोग

इस बार सूर्य का बदलाव कुंभ राशि के उन जातकों की किस्मत बदलने वाला है, जो नव विवाहित जोड़े हैं, या दाम्पत्य जीवन में जल्द ही बंधने वाले हैं।

New Delhi, Oct 15 : ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य के राशि परिवर्तन का खास परिवर्तन का विशेष महत्व होता है, ये परिवर्तन सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालता है, ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने अपनी रासि परिवर्तन करते हैं, फिर वहां पर करीब 1 महीने तक रहते हैं, इस बार सूर्यदेव दीपावली से करीब एक सप्ताह पहले 17 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करेंगे, आइये जानते हैं कि सूर्य के तुला राशि में प्रवेश का कुंभ राशि तथा लग्न के लोगों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

Advertisement

किस्मत बदलने वाली है
इस बार सूर्य का बदलाव कुंभ राशि के उन जातकों की किस्मत बदलने वाला है, जो नव विवाहित जोड़े हैं, या दाम्पत्य जीवन में जल्द ही बंधने वाले हैं, दोनों में से किसी भी साथी की नौकरी लग सकती है, या प्रमोशन हो सकता है, Marraige नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं को शुभ सूचना मिलेगी, बेरोजगार युवाओं को परेशान नहीं होना चाहिये, जल्द ही उन्हें उनकी योग्यता के मुताबिक नौकरी मिलने वाली है। ज्यादा मुनाफे के लालच में ना पड़ें, अपने विवेक का इस्तेमाल करें, अन्यथा धन हानि हो सकती है, व्यापार अच्छा ना चलने या धोखा खाने से व्यक्ति दीनता का अनुभव कर सकता है, लेकिन निराश होने की जरुरत नहीं है, ये ठोकरें ही आपको मजबूत बनाएंगी।

Advertisement

लंबी दूरी की यात्रा ना करें
परिवार में संतान के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा, अगर संतान टीन एज है, तो उसके साथ मित्रवत व्यवहार करें, ताकि वो किसी भी तरह की बुरी संगत में ना पड़े, अगर छोटी है, तो उसकी दिनचर्या और स्वास्थ्य पर ध्यान दें, surya dev इस समय ज्यादा दूरी की यात्रा ना करें, लंबी यात्रा के दौरान घर वालों के संपर्क में रहें, सड़क पर चलते समय मोबाइल या हेडफोन लगाकर ना चलें, दुर्घटना की आशंका है।

Advertisement

विवादों से रहें दूर
बदलते मौसम का असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है, इस समय थोड़े परहेज की जरुरत है, पौष्टिक आहार लें, जिससे आपकी इम्युनिटी पावर बढी रहे, अभी आपको अपने करियर में बहुत से मुकाम हासिल करने हैं, surya इसलिये लंबी रेस का घोड़ा बनने के लिये अपने आपको मजबूत करें, बेवजह के झगड़ों में पड़ना ठीक नहीं रहेगा, जहां उचित ना हो, वहां पर ना बोलें, ना ही जाएं, अन्यथा आप मुसीबत दावत देंगे। इस समय आपके दिमाग में कई नकरात्मक बातें पैदा हो सकती है, ऐसे में कोई व्यक्ति इस अवसर का आपसे फायदा उठा सकता है।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)