मोहम्मद शमी ने 6 गेंद में ही पलट दिया पूरा मैच, हारा हुआ मुकाबला जीता भारत

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच का आखिरी ओवर मोहम्मद शमी से ही कराया, उन्होने आते ही पूरा मैच पलट दिया, मुकाबले में कंगारु टीम 187 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, आखिरी 6 गेंदों में 11 रन बनाये थे।

New Delhi, Oct 17 : कोरोना को हराने के बाद टीम इंडिया में लौटते ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया है, विश्वकप से पहले टीम इंडिया ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वॉर्म अप मुकाबला खेला, जिसमें 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की, इस मैच में शमी को पूरे मैच में मौका नहीं दिया गया था।

Advertisement

आखिरी ओवर करवाया
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच का आखिरी ओवर मोहम्मद शमी से ही कराया, shami उन्होने आते ही पूरा मैच पलट दिया, मुकाबले में कंगारु टीम 187 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, आखिरी 6 गेंदों में 11 रन बनाये थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 4 रन ही बना सकी, शमी ने इस ओवर में 3 विकेट हासिल किये।

Advertisement

रोहित की चाल रही कामयाब
रोहित ने आखिरी ओवर मोहम्मद शमी को दिया, उनकी ये चाल कामयाब साबित हुई, तब क्रीज पर पैट कमिंस और जोश इंग्लिश थे, यहां से लग रहा था कि कंगारु टीम आसानी से मैच जीत लेगी, शमी ने पहली दो गेंदों पर 4 रन दिये, rohit sharma लेकिन तीसरी गेंद पर पैट कमिंस को आउट किया, सीमा रेखा के पास विराट कोहली ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा, यही मैच का टर्निंग प्वाइंट बना, इसके बाद अगली गेंद पर एश्टन एगर रन आउट हो गये, यहां से ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिये 2 गेंदों में 7 रनों की जरुरत थी, लेकिन शमी ने ओवर की पांचवीं गेंद पर जोश इंग्लिश को क्लीन बोल्ड मारकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की मेहनत पर पानी फेर दिया, आखिरी गेंद पर 7 रनों की जरुरत थी, लेकिन फिर शमी की गेंद ने केन रिचर्ड्सन की गिल्लियां बिखेर दी, इस तरह शमी ने आखिरी ओवर में मैच पलट दिया।

Advertisement

भारत की पहले बल्लेबाजी
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 186 रन बनाये, सूर्यकुमार ने 33 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, उनके अलावा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 33 गेंदों में 57 रन बनाये, KL Rahul दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली, ऑस्ट्रेलिया के लिये केन रिचर्ड्सन 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किये, 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारु टीम 180 पर ढेर हो गई, टीम के लिये कप्तान एरॉन फिंच ने 76, मिचेल मार्श ने 35 रनों की पारी खेली, भारत के लिये शमी ने 3 विकेट हासिल किये, तो भुवी के खाते में 2 विकेट रहे।