टाटा ग्रुप के इस शेयर ने निवेशकों की कराई बंपर कमाई, 2 साल में ही 71 से 710 तक का सफर

इस बार टाटा के एक शेयर ने अपने निवेशकों को छप्पड़ फाड़ रिटर्न दिया है, टाटा ग्रुप के स्मॉल कैप शेयर तेजस नेटवर्क ने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है।

New Delhi, Oct 19 : टाटा समूह के एक और शेयर ने कम ही समय में निवेशकों को मालामाल कर दिया है, शेयर बाजार के रुख को समझना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन जो इसे समझ गया, समझो वो मालामाल हो गया, इसलिये तो कहा गया है कि शेयर बाजार आपको कब फर्श से अर्श पर पहुंचा दे पता नहीं, लेकिन जरा सी चूक आपको अर्श से फर्श पर भी ला सकती है, टाटा ग्रुप के कई शेयरों ने निवेशकों को पहले भी बंपर रिटर्न दिया है।

Advertisement

10 गुना बढ गई संपत्ति
इस बार टाटा के एक शेयर ने अपने निवेशकों को छप्पड़ फाड़ रिटर्न दिया है, टाटा ग्रुप के स्मॉल कैप शेयर तेजस नेटवर्क ने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है, 2 साल में ही कंपनी के शेयर में निवेश करने वालों को 900 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है, दो साल में निवेशकों की संपत्ति 10 गुना बढ गई है, चालू वित्त वर्ष में ही इस स्टॉक ने करीब 70 फीसदी का रिटर्न दिया है

Advertisement

2 साल पहले शेयर का रेट 71.7 रुपये
मंगलवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में ये शेयर 711 रुपये पर बंद हुआ, मौजूदा बाजार प्राइस पर कंपनी का मार्केट कैप करीब 10807.41 करोड़ रुपये है, आज से 2 साल पहले 16 अक्टूबर 2020 को बीएसई पर इस शेयर की कीमत करीब 71.7 रुपये थी, तब से अब तक ये मल्टीबैगर शेयर 10 गुना बढकर 711 रुपये पर पहुंच चुका है।

Advertisement

हाई और लो
शेयर की बात करें, तो इसका 52 हफ्ते का लो लेवल 360.60 रुपये है, share market 10 अक्टूबर को टाटा के इस स्टॉक ने 773 रुपये के 52 हफ्ते के हाई लेवल को भी छुआ था, अगर आपने 2 साल पहले 16 अक्टूबर 2020 को तेजस नेटवर्क्स में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो आज आप 10 लाख रुपये के मालिक होंगे।

(डिस्क्लेमर- यहां सिर्फ शेयर के परफॉरमेंस की जानकारी है, ये निवेश की सलाह नहीं है, शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले सलाहकार से परामर्श करें।)