बदलेगा मौसम का मिजाज, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का पूर्वानुमान, आज कहां-कहां होगी बारिश

आईएमडी यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, वो सप्ताहांत यानी वीकेंड पर चक्रवात में बदल सकता है।

New Delhi, Oct 19 : दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक के इलाकों को भारी बारिश से राहत मिल चुकी है, उत्तर भारत से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई लगभग हो चुकी है, लेकिन दक्षिण तथा मध्य भारत में अब भी इसका असर देखने को मिल रहा है, यही वजह है कि महाराष्ट्र के पुणे-ठाणे से लेकर कर्नाटक और केरल में बारिश का दौर जारी है, वहीं बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का भी पूर्वानुमान लगाया गया है, जिससे एक बार फिर मौसन के करवट लेने की संभावना है।

Advertisement

मौसम विभाग की भविष्यवाणी
आईएमडी यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, वो सप्ताहांत यानी वीकेंड पर चक्रवात में बदल सकता है, delhi rain आईएमडी के अनुसार अगले 36 घंटे के अंदर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पूर्व मध्य भाग के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, उसने कहा कि इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढने की संभावना है, 22 अक्टूबर की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के मध्य में ये दबाव का क्षेत्र बन सकता है।

Advertisement

तूफान का रुप लेने का आसार
आईएमडी के अनुसार इसके बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदलने के आसार हैं, आईएमडी महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि कम दबाव के क्षेत्र के तूफान का रुप लेने के आसार हैं, लेकिन इसकी तीव्रता तथा मार्ग के बारे में कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया जा रहा है, उन्होने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद ही चक्रवात को लेकर हम और विवरण दे सकते हैं। ओडिशा सरकार ने इस पूर्वानुमान के मद्देनजर 23 से 25 अक्टूबर के बीच सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है, प्रदेश ने तटीय जिलों को अलर्ट कर रखा है।

Advertisement

मौसम बदलाव
माना जा रहा है कि चक्रवात बनने के बाद बंगाल से सटे राज्यों झारखंड, बिहार से लेकर ओडिशा तक के मौसम में बदलाव आ सकता है, वीकेंड पर इन राज्यों में चक्रवात का असर दिख सकता है, बारिश भी हो सकती है, Rain (2) वहीं ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा तथा पूरे पश्चिम बंगाल के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी हो सकती है, कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र तट के पास पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

कहां-कहां हो सकती है बारिश
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट ने बुधवार को भी दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा, छत्तीसगढ, rain (1) आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, नागालैंड और केरल में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, माना जा रहा है कि झारखंड में भी आज बारिश हो सकती है, हालांकि यूपी-बिहार, तथा दिल्ली-एनसीआर में मौसम की मेहरबानी दिख सकती है, वहीं हिमालयी और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।