रोहित शर्मा की ये चूक पड़ सकती है भारतीय टीम पर भारी, दिनेश कार्तिक पर बड़ा दांव

दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर मौका मिलने की पूरी संभावना है, दिनेश ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 4 टी-20 मैच खेले हैं, वो 2008 में पहली बार इस देश की मेजबानी में टी-20 मैच खेले थे।

New Delhi, Oct 21 : टीम इंडिया टी-20 विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत रविवार 23 अक्टूबर से करेगी, उसका पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है, मेलबर्न में आगामी रविवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को मौका दे सकते हैं, कार्तिक के पास लंबा अनुभव है, लेकिन एक रिकॉर्ड उनके खिलाफ जाता दिख रहा है।

Advertisement

बतौर विकेटकीपर दिनेश को मौका
माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले पर करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजरें रहेंगी, खास बात ये है कि करीब एक लाख की दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम की सारी टिकटें बिक चुकी है, Dinesh Kartik फैंस को बेसब्री से इस मैच का इंतजार है, कोई स्टेडियम में, तो कोई टीवी, इंटरनेट के जरिये इस मैच का मजा लेंगे, हाल ही में एशिया कप 2022 में दोनों टीमें भिड़ी थी, तब भारत ने लीग मुकाबले में जीत हासिल की, लेकिन सुपर-4 में पाकिस्तान ने भारत को हराया था।

Advertisement

किसी भी मैच में नहीं की विकेटकीपिंग
दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर मौका मिलने की पूरी संभावना है, दिनेश ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 4 टी-20 मैच खेले हैं, वो 2008 में पहली बार इस देश की मेजबानी में टी-20 मैच खेले थे, Rohit dinesh फिर 2018 में उन्हें टी-20 मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया में चारों ही मैच में वो बतौर विकेटकीपर नहीं खेले हैं, इस देश में उनका औसत इस प्रारुप में 30 का है, जबकि ओवरऑल 29.21 का है।

Advertisement

पंत का औसत काफी कम
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बात करें, तो उन्होने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अभी तक 3 टी-20 मैच खेले हैं, तीनों ही मैचों में विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संभाली है, Rishabh pant2 (1) हालांकि इस देश में टी-20 प्रारुप में उनका औसत सिर्फ 10 का है, जबकि टी-20 में ओवरऑल उनका औसत 24 का है, पंत के पास कार्तिक के मुकाबले 1 टी-20 मैच कम का अनुभव है, माना जा रहा है कि रोहित कार्तिक पर ही भरोसा कर सकते हैं।