टीम इंडिया की जीत, राहुल द्रविड़ का जश्न, ये वीडियो नहीं देखा, तो क्या देखा

आईसीसी ने मैच के बाद एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिख रहा है कि जैसे ही अश्विन ने विजयी शॉट खेला, कोच राहुल द्रविड़ मैदान पर ही चीख पड़े।

New Delhi, Oct 24 : विराट कोहली ने रविवार को अपने करियर की एक और यादगार पारी खेली, टी-20 विश्वकप 2022 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया 31 रन पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, तब पूर्व कप्तान ने मोर्चा संभाला, मैच में पाकिस्तानी टीम हावी दिख रही थी, लेकिन विराट को चेस मास्टर कहा जाता है, उन्होने फिर से एक साबित किया है, कि वो दुनिया के महान बल्लेबाज हैं, विराट ने पहली 21 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाये थे, एक भी बाउंड्री नहीं लगाई थी, लेकिन फिर गियर बदला और तेजी से रन जुटाये।

Advertisement

वीडियो पोस्ट
आईसीसी ने मैच के बाद एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिख रहा है कि जैसे ही अश्विन ने विजयी शॉट खेला, कोच राहुल द्रविड़ मैदान पर ही चीख पड़े, खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाने लगे, Virat Kohli इसके साथ ही स्टेडियम के भीतर जाकर विराट कोहली को काफी देर तक गले लगाते रहे, जीत की बधाई देते रहे, आपको बता दें कि बतौर मुख्य कोच ये टूर्नामेंट राहुल द्रविड़ के लिये भी काफी अहम है।

Advertisement

पंड्या पूरे स्टेडियम में घूमे
वीडियो में हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक मैदान में घूम-घूमकर फैंस को चीयर कर रहे हैं, वो विराट कोहली को भी अपने साथ ले जाते हैं, मैदान में मौजूद 90 हजार फैंस कोहली, कोहली… चिल्ला रहे हैं, आपको बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भी पाक के खिलाफ मिली जीत पर खुद को नहीं रोक सके, मैदान पर ही उछलने लगे, उन्होने कहा था कि उन्हें इतनी खुशी 1983 विश्वकप जीतने के बाद भी नहीं मिली, जितनी खुशी आज मिली है।

Advertisement

बड़े रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी धाराशायी कर दिये, वो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं, इस के साथ ही वो टी-20 विश्वकप में एक टीम के खिलाफ 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं, उन्होने ये कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ किया है।