शेयर बाजार- साबुन-तेल बेचने वाली कंपनी ने किया मालामाल, तो रिलायंस भी पुराने रंग में दिखी

पिछले सप्ताह बीएसई पर सेंसेक्स इंडेक्स में 1387.18 अंक या 2.39 फीसदी की उछाल दर्ज की गई थी, सेंसेक्स 59,307 के स्तर पर बंद हुआ था, इस तेजी के चलते टॉप-10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 2,03,335.28 करोड़ रुपये की बढोतरी हुई।

New Delhi, Oct 26 : दिवाली से पहले शेयर बाजार का हाल-चाल अच्छा रहा, निवेशकों को लाभ मिला है, इस मामले में रिलायंस के निवेशक आगे रहे, बीते सप्ताह बीएसई पर लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों में से 8 कंपनियों की मार्केट कैपिटलाइजेशन में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल आया, इस बीच मुकेश अंबानी की आरआईएल ने हफ्ते भर में ही निवेशकों की संपत्ति में 68,296.41 करोड़ रुपये का इजाफा किया है।

Advertisement

सेंसेक्स में बढत
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सप्ताह बीएसई पर सेंसेक्स इंडेक्स में 1387.18 अंक या 2.39 फीसदी की उछाल दर्ज की गई थी, सेंसेक्स 59,307 के स्तर पर बंद हुआ था, share market इस तेजी के चलते टॉप-10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 2,03,335.28 करोड़ रुपये की बढोतरी हुई, अपने निवेशकों को फायदा कराने वाली कंपनियों में रिलायंस के अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर आगे रही।

Advertisement

रिलायंस का मार्केट कैप यहां पहुंचा
शेयर बाजार में तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 68,296.41 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, इसके बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू बढकर 16,72,365.60 करोड़ रुपये हो गई, इसके बाद एसबीआई के एमकैप में 30,120.57 करोड़ रुपये की तेजी आई। तीसरे नंबर पर निवेशकों को फायदा कराने वाली कंपनी आईसीआईसीआई बैंक रही, जिसका मार्केट कैप 25,946.89 रुपये से बढकर 6,32,264.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Advertisement

साबुन-तेल बेचने वाली कंपनी ने किया मालामाल
बीते सप्ताह फायदा में रही कंपनियों में साबुन-तेल समेत अन्य सामान बेचने वाली हिंदुस्तान यूनिलीवर के निवेशकों ने भी खूब कमाई की, share कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 18608.76 करोड़ रुपये की उछाल के साथ बढकर 6,23,828.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।