नीदरलैंड को विश्वकप में हराना टीम इंडिया के लिये होता है लकी, जान लीजिए चमत्कारी रिकॉर्ड

आंकड़ों के लिहाज से देखें, तो टीम इंडिया को नीदरलैंड के सामने जीतने में कोई खास दिक्कत नहीं होनी चाहिये, भारत और नीदरलैंड की टीमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार आमने-सामने नहीं है।

New Delhi, Oct 27 : भारत तथा नीदरलैंड के बीच टी-20 मुकाबला आज खेला जाना है, यूं तो टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन इस बार जिस तरह के उलटफेर हुए हैं, उनसे सतर्क रहना होगा, ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है, भारत ने जहां अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को हराया है, तो वहीं नीदरलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

Advertisement

वनडे विश्वकप में 2 बार भिड़ंत
आंकड़ों के लिहाज से देखें, तो टीम इंडिया को नीदरलैंड के सामने जीतने में कोई खास दिक्कत नहीं होनी चाहिये, भारत और नीदरलैंड की टीमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार आमने-सामने नहीं है, Team India (2) इससे पहले वनडे विश्वकप में दो बार इन टीमों की भिड़ंत हुई है, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार जरुर ये टीम आमने-सामने होगी, वो भी टी-20 विश्वकप के मंच पर, इससे पहले भारत और नीदरलैंड के बीच 2003 और 2011 के बीच वनडे विश्वकप में मुकाबले हुए, दोनों बार टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची, 2011 में तो विश्व विजेता भी बनी।

Advertisement

लकी है नीदरलैंड को हराना
टीम इंडिया के लिये नीदरलैंड को हराना लकी रहा है, वनडे विश्वकप में जब भी नीदरलैंड को टीम इंडिया ने हराया है, तब वो फाइनल तक पहुंची है, दिग्गज कप्तान धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2011 में नीदरलैंड को हराया, तो उस साल चैंपियन बनी, इससे पहले 2003 वनडे विश्वकप में जब नीदरलैंड पर जीत मिली, तो सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम उप विजेता रही थी।

Advertisement

नीदरलैंड ने 4 में से 2 मैच जीते
भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया है, रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले गये अपने पिछले मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की थी, वहीं नीदरलैंड ने अपने ग्रुप ए में तीन में से 2 मैच जीतकर सुपर-12 के लिये क्वालिफाई किया है, हालांकि होबार्ट में खेले गये सुपर-12 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 9 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी।