गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान, जानिये कब होगा चुनाव और मतगणना

गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा, पहला चरण 1 दिसंबर, तो दूसरा चरण 8 दिसंबर को होगा, नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किये जाएंगा।

New Delhi, Nov 03 : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये तारीखों का ऐलान हो चुका है, चुनाव आयोग ने गुजरात के कार्यक्रम की घोषणा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की है, इस बार भी पिछली बार की तरह गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे, आपको बता दें कि गुजरात में बीते ढाई दशक से बीजेपी की सरकार है, इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।

Advertisement

दो चरणों में मतदान
गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा, पहला चरण 1 दिसंबर, तो दूसरा चरण 8 दिसंबर को होगा, नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किये जाएंगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये 51 हजार से ज्यादा मतदान केन्द्र निर्धारित है, जिनमें 34 हजार से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हैं, हम वोट प्रतिशत बढाने के लिये वोट डालने में शहरी लोगों की उदासीनता को गंभीरता से ले रहे हैं, इतना ही नहीं हम मतदाता जागरुकता अभियान चला रहे हैं।

Advertisement

गुजरात चुनाव का पूरा शेड्यूल
नोटिफिकेशन की तारीख- 5 नवंबर (पहला फेज) तथा 10 नवंबर (दूसरा फेज)
नॉमिनेशन की तारीख- 14 नवंबर (पहला फेज), 17 नवंबर (दूसरा फेज) evm 1
नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की तारीख- 15 नवंबर (पहला फेज), 18 नवंबर (दूसरा फेज)
उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख- 17 नवंबर (पहला फेज), 21 नवंबर (दूसरा फेज)

Advertisement

चुनाव की तारीख
1 दिसंबर को पहले फेज की वोटिंग
5 दिसंबर को दूसरे फेज की वोटिंग
8 दिसंबर को मतगणना
10 दिसंबर को चुनावी प्रक्रिया संपन्न।