ABP न्यूज का ओपिनियन पोल, गुजरात में किसकी सरकार, बीजेपी को कितनी सीटें?

इस ओपिनियन पोल में सवाल किया गया कि गुजरात में क्या लगता है कौन जीतेगा, तो इस सवाल के जवाब में चौंकाने वाले जवाब मिले हैं, 56 फीसदी लोगों ने माना कि प्रदेश में बीजेपी की वापसी होगी।

New Delhi, Nov 05 : गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, पहले चरण में 1 दिसंबर तो दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे, गुजरात की जनता का मूड जानने के लिये एबीपी न्यूज-सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है, इस सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आये हैं।

Advertisement

कितनी सीटें
सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को 131-139 सीटें मिल सकती है, bjp congress वहीं कांग्रेस को 31-39 सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा, जबकि आम आदमी पार्टी को 7-15 सीटें मिल सकती है, वहीं अन्य के खाते में 0-2 सीटें जा सकती है।

Advertisement

क्षेत्र के मुताबिक कितनी सीटें
उत्तर गुजरात में कुल 32 सीटें हैं, जहां बीजेपी को 18-22, कांग्रेस 7-11, आप 2-4 तथा अन्य को 0-1 सीट मिल सकती है, दक्षिण गुजरात की बात करें, तो यहां की कुल 35 सीटों में बीजेपी 26-30, कांग्रेस 4-8, आप 0-2 तथा अन्य के खाते में 0-1 सीट मिलने का अनुमान है, सौराष्ट्र की कुल 54 सीटों में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलती दिख रही है, bjp यहां बीजेपी 37-41, कांग्रेस 8-12, आप 4-6, तथा अन्य को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है, मध्य गुजरात की कुल 61 सीटों में से बीजेपी बाजी मारती दिख रही है, यहां बीजेपी 46-50, कांग्रेस 8-12, आप 1-3 तथा अन्य के खाते में 0-2 सीटें जाती दिख रही है।

Advertisement

वोट प्रतिशत
सी- वोटर के अनुसार गुजरात में किस पार्टी को कितना वोट प्रतिशत मिल सकता है, उत्तर गुजरात की बात करें, तो यहां बीजेपी आगे दिख रही है, यहां मोदी की पार्टी को 42 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है, वहीं कांग्रेस को 32 फीसदी, आप को 22 फीसदी वोट मिलने की संभावना है, वहीं अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकता है। BJP Flag दक्षिण गुजरात की बात करें, तो यहां बीजेपी को 49 फीसदी, कांग्रेस 31 फीसदी, आप 15, तो अन्य को 5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। सौराष्ट्र में बीजेपी को सबसे ज्यादा 43 फीसदी वोट मिल रहा है, वहीं कांग्रेस को 28 फीसदी, आप को 22 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है। पूरे गुजरात की बात करें, तो बीजेपी को 45 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है, कांग्रेस 29, तो आप 20 और अन्य के खाते में 6 फीसदी वोट जा सकता है।

बीजेपी सरकार
इस ओपिनियन पोल में सवाल किया गया कि गुजरात में क्या लगता है कौन जीतेगा, तो इस सवाल के जवाब में चौंकाने वाले जवाब मिले हैं, 56 फीसदी लोगों ने माना कि प्रदेश में बीजेपी की वापसी होगी, 17 फीसदी लोगों ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस आएगी, BJP Flag वहीं 20 फीसदी लोगों का मानना है कि आप की जीत होगी, जबकि 2 फीसदी लोगों ने कहा कि अन्य की जीत हो सकती है, इसके अलावा सर्वे में एक फीसदी लोगों ने कहा कि प्रदेश में त्रिशंकु सरकार बनेगी, 4 फीसदी लोगों का मानना है कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी उन्हें नहीं पता।