टी-20 विश्वकप 2022 का सबसे बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान के लिये मौका, भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

टी-20 विश्वकप में नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला सबसे बड़ा उलटफेर वाला साबित हुआ, नीदरलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 158 रन बनाये।

New Delhi, Nov 06 : टी-20 विश्वकप में नीदरलैंड की टीम ने बड़ा उलटफेर कर दिया है, मजबूत मानी जा रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को नीदरलैंड ने 13 रनों से हराया है, इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम टी-20 विश्वकप से बाहर हो गई है, साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिये क्वालिफाई कर चुकी है, अब पाक और बांग्लादेश में से जो टीम मैच जीतेगी, वो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

Advertisement

नीदरलैंड ने बनाये 158 रन
टी-20 विश्वकप में नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला सबसे बड़ा उलटफेर वाला साबित हुआ, नीदरलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 158 रन बनाये, South africa नीदरलैंड के बल्लेबाज कॉलिन एकरमेन ने 26 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं स्टेफन मायबर्ग ने 30 गेंदों में 37 रन बनाये, टॉम कूपर ने 19 गेंदों में 35 रन ठोके, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिया, एनरिच नार्किया ने 4 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि मार्करम ने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

Advertisement

अंकतालिका का हाल
भारत के 4 मैच के बाद 6 अंक है
दक्षिण अफ्रीका के 5 मैच के बाद 5 अंक है।
पाकिस्तान के 4 मैच के बाद 4 अंक है। Ind vs pak
बांग्लादेश के 4 मैच के बाद 4 अंक हैं।
पाकिस्तान और बांग्लादेश में जो टीम जीतेगी, उसके 6 अंक हो जाएंगे, फिर भारत तथा जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

Advertisement

13 रन पीछे रह गई अफ्रीकी टीम
नीदरलैंड टीम के 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के रिली रोसो ने 19 गेंदों में 25 रन बनाये, हेनरिक क्लासेन ने 18 गेंदों में 21 बनाये, कप्तान टेंबा वाबूमा ने 20 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली, इसके अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका, 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन बना पाये, साउथ अफ्रीकी टीम 13 रनों से मुकाबला हार गई, नीदरलैंड के गेंदबाज ब्रैंडन ग्लोवर ने 2 ओवर में सिर्फ 9 रन खर्च किये, 3 विकेट हासिल किये, फ्रेड क्लासेन ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट झटके।