इमरान खान का जानी-दुश्मन, बन सकता है पाक सेना प्रमुख, कर चुका है इमरान की जासूसी

पाकिस्तान के मौजूदा आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा को इसी महीने 29 नवंबर को रिटायर होना है, हालांकि अभी ये पुष्टि नहीं की गई है कि जनरल बाजवा अपना कार्यकाल बढाएंगे या नहीं।

New Delhi, Nov 07 : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री तथा पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की मुश्किलें और बढने वाली है, ऐसे इसलिये क्योंकि इमरान का दुश्मन असीम मुनीर पाकिस्तान का अगला आर्मी प्रमुख बन सकता है, असीम मुनीर वो शख्स है, जिस पर पीएम हाउस की जासूसी का आरोप लग चुका है, इमरान खान के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान असीम मुनीर ने इसको अंजाम दिया था, तब से ही इमरान और असीम मुनीर के बीच कट्टर दुश्मनी है, पाक का अगला आर्मी प्रमुख बनने की रेस में असीम आगे चल रहे हैं, अगर असीम मुनीर आर्मी चीफ बनते हैं, तो इमरान के लिये परेशानी खड़ी करेंगे।

Advertisement

आर्मी चीफ बनने की रेस में मुनीर सबसे आगे
पाकिस्तान के मौजूदा आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा को इसी महीने 29 नवंबर को रिटायर होना है, हालांकि अभी ये पुष्टि नहीं की गई है कि जनरल बाजवा अपना कार्यकाल बढाएंगे या नहीं, इससे पहले सितंबर में बाजवा को रिटायर होना था, imran khan लेकिन तब उन्होने अपना कार्यकाल बढा लिया था, पाकिस्तान का अगला आर्मी चीफ कौन होगा, इस पर देश के हालात के हिसाब से फैसला लिया जा सकता है, लेकिन इस बीच पाकिस्तान के अगले आर्मी चीफ के तौर पर असीम मुनीर के नाम की खूब चर्चा हो रही है।

Advertisement

कौन हैं असीम मुनीर
लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर इंटेलिजेंस सर्विस आईएसआई के चीफ रह चुके हैं, अक्टूबर 2018 में असीम को आईएसआई का चीफ बनाया गया था, लेकिन सिर्फ 8 महीने ही वो इस पद पर रहे, आपको बता दें कि असीम मुनीर पर इमरान खान के पीएम कार्यकाल में पीएम हाउस की जासूसी का आरोप लगा था, इन आरोपों के बाद असीम मुनीर को आईएसआई चीफ पद से हटा दिया गया था।

Advertisement

बाजवा के करीबी हैं मुनीर
मालूम हो कि लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को मौजूदा आर्मी प्रमुख कमर जावेद बाजवा का करीबी कहा जाता है, प्रधानमंत्री के पास भेजी गई सूची में असीम मुनीर का नाम सबसे ऊपर हो सकता है, लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर इस समय रावलपिंडी स्थित जनरल हेडक्वार्टर में क्वार्टर मास्टर जनरल के पद पर तैनात हैं, रिपोर्ट के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर ओपेन ट्रेनिंग सर्विस के मध्यम से पाकिस्तानी सेना में शामिल हुए थे।