भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल पर बारिश का साया?, एडिलेड में मौसम खूब लेता है करवट

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में एंट्री मार चुकी है, टीम इंडिया ने सुपर-12 राउंडर के ग्रुप-2 में पहले स्थान पर रही है।

New Delhi, Nov 10 : टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में जगह बना ली है, अब फाइनल में पहुंचने के लिये उनका मुकाबला आज इंग्लैंड से होना है, ये मुकाबला एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाना है, इस मैच पर बारिश का भी साया है, इतना ही नहीं, एडिलेड में मैच से पहले रात काफी बारिश हुई है, हालांकि बारिश की वजह से अगर मैच रद्द होने की नौबत आती है, तो टीम इंडिया सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी।

Advertisement

एडिलेड में सेमीफाइनल
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में एंट्री मार चुकी है, टीम इंडिया ने सुपर-12 राउंडर के ग्रुप-2 में पहले स्थान पर रही है, उसने सुपर-12 राउंड में सिर्फ एक मैच हारा है, Team india8 जबकि 4 में जीत हासिल की है, दूसरी ओर इंग्लैंड 5 मैचों में 3 जीत और 1 हार के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है, इंग्लैंड का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

Advertisement

सुबह हुई बारिश
मौसम ने एडिलेड में करवट ली है, रात भर बारिश हुई है, इतना ही नहीं सुबह भी एडिलेड में बारिश हो रही है, फिलहाल मौसम मेहरबान हैं, बारिश रुकी हुई है, लेकिन बादल अभी भी बने हुए हैं, पूर्व अनुमान के अनुसार शाम को जब सेमीफाइनल मैच होगा, Team india2 (1) तो बारिश की संभावना नहीं है, एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक शाम को एडिलेड में बारिश की संभावना 5 से 10 प्रतिशत है, हालांकि ये भी मानना होगा कि ऑस्ट्रेलिया में मौसम तेजी से बदल जाता है।

Advertisement

बारिश के कारण मैच रद्द?
अगर ये मैच बारिश तथा खराब मौसम के कारण गुरुवार को नहीं हो पाता है, तो रिजर्व डे यानी शुक्रवार को होगा, अगर तब भी मैच पूरा नहीं होता है, तो मैच रद्द कर दिया जाएगा, जिसका फायदा टीम इंडिया को होगा, Team India6 दरअसल भारतीय टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर है, भारत के 4 जीत के साथ 8 अंक है, जबकि इंग्लैंड 3 जीत के साथ 7 अंक है, उनका एक मैच रद्द हुआ था, ऐसे में टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उनका मुकाबला पाकिस्तान से होगा।