मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को रोका गया, लंबी पूछताछ, जानिये पूरा मामला

शाहरुख खान, उनकी मैनेजर पूजा ददलानी, बॉडी गार्ड रवि समेत कुछ और भी लोग उनके साथ थे, जो लोग शुक्रवार देर रात एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन वीटीआर-एसजी से यूएई से मुंबई लौट रहे थे।

New Delhi, Nov 12 : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की पूछताछ से गुजरना पड़ा है, किंग खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से दुबई से शुक्रवार देर रात मुंबई लौटे थे, करीब घंटे भर की पूछताछ के बाद कस्टम ने उन्हें जाने दिया, एयर इंटेलिजेंस यूनिट सूत्रों के अनुसार शाहरुख खान शारजाह से आ रहे थे, उनके पास महंगी घड़ियों के कवर थे, जिनकी कीमत 18 लाख रुपये थी, जिसके लिये उनहें 6.83 लाख रुपये कस्टम ड्यूटी भरनी पड़ी।

Advertisement

भरनी पड़ी भारी-भरकम पेनाल्टी
सुपरस्टार शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आये थे, जिसके बाद वीआईपी टर्मिनल पर उन्हें रोका गया, एक्टर ने एजेंसी की कार्रवाई में उनकी पूरी मदद की, पेनाल्टी भी भरा, सुबह 5 बजे पेनाल्टी के तौर पर कस्टम ड्यूटी भरी गई, फिर उन्हें और उनकी टीम को जाने दिया गया।

Advertisement

बैग में थे कीमती घड़ियों के डिब्बे
शाहरुख खान, उनकी मैनेजर पूजा ददलानी, बॉडी गार्ड रवि समेत कुछ और भी लोग उनके साथ थे, जो लोग शुक्रवार देर रात एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन वीटीआर-एसजी से यूएई से मुंबई लौट रहे थे, srk एयरपोर्ट के टी3 टर्मिनल पर रेड चैनल पार करते हुए उनके बैग्स स्कैन करने पर कस्टम के अधिकारियों ने करीब 18 लाख रुपये की कीमती घड़ियां पाई, जिसमें Espirit, Babun & Zurbk और apple सीरीज की घड़ियां बताई जा रही है, जिसकी कुल कीमत 17 लाख 56 हजार 500 रुपये है।

Advertisement

एक घंटे पूछताछ
बैग में रोलेक्स जैसे लग्जरी ब्रांड के घड़ियों के खाली डब्बे भी मिले, कस्टम विभाग को जानकारी चाहिये थी कि खाली डब्बे क्यों हैं, महंगी घड़ियां कहां गई, उनकी कीमत कितनी है, इन सभी को लेकर कस्टम अधिकारियों ने शाहरुख समेत उनकी टीम के सदस्यों से पूछताछ भी की, करीब घंटे भर की प्रक्रिया के बाद शाहरुख और पूजा ददलानी को एयरपोर्ट से जाने दिया गया, जबकि बॉडीगार्ड रवि और टीम के बाकी सदस्यों ने एयरपोर्ट पर रुककर आगे की प्रक्रिया पूरी की, घड़ियों के मूल्यांकन करने के बाद शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि ने शाहरुख खान के क्रेडिट कार्ड से 6.83 लाख रुपये की कस्टम ड्यूटी चुकाई, जिसके बाद सभी को जाने दिया गया।