24 नवंबर से गुरु चलेंगे सीधी चाल, 5 राशि के जातकों का भाग्योदय, होंगे मालामाल

गुरु 24 नवंबर गुरुवार की सुबह 4.36 पर मार्गी होंगे, गुरु का मार्गी होना जातकों के जीवन में धन, नौकरी, विवाह के मामले में शुभ फल देगा, खासतौर से पांच राशियों के लिये गुरु की सीधी चाल बहुत लाभदायी होगा।

New Delhi, Nov 14 : वैदिक ज्योतिष में गुरु यानी बृहस्पति को सबसे लाभकारी ग्रह बताया गया है, ये ग्रह शुभ फल देता है, गुरु ग्रह भाग्य बढाने वाला माना जाता है, गुरु की सीधी चाल बहुत शुभ मानी जाती है, इस समय गुरु अपनी ही राशि मीन में वक्री हैं, लेकिन 24 नवंबर से मीन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं, गुरु 24 नवंबर गुरुवार की सुबह 4.36 पर मार्गी होंगे, गुरु का मार्गी होना जातकों के जीवन में धन, नौकरी, विवाह के मामले में शुभ फल देगा, खासतौर से पांच राशियों के लिये गुरु की सीधी चाल बहुत लाभदायी होगा।

Advertisement

इन राशियों का भाग्योदय
वृषभ- इस राशि के जातकों के लिये मार्गी गुरु बहुत शुभ फलदायी साबित होंगे, करियर के क्षेत्र में बड़ा लाभ हो सकता है, पदोन्नति के प्रबल योग हैं, नई नौकरी का ऑफर मिलेगा, इनकम बढेगी, बिजनेस शुरु करने के लिये अच्छा समय है, रिश्ते बेहतर होंगे, शादीशुदा जिंदगी अच्छी रहेगी।

Advertisement

कर्क- गुरु की सीधी चाल इस राशि के जातकों के लिये करियर में नये रास्ते खोलेगा, पैसे, करियर, शादी में आ रही रुकावटें दूर होंगी, विदेश जा सकते हैं, व्यापार में निवेश के लिये अच्छा समय है, नया काम शुरु कर सकते हैं, धन लाभ होगा, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

Advertisement

कन्या- गुरु की चाल में परिवर्तन कन्या राशि के जातकों को खूब धन लाभ कराएगा, व्यापारियों का मुनाफा बढेगा, नौकरी करने वालों का पदोन्नति, सैलरी में बढोतरी या बड़ा इंसेंटिव मिल सकता है, सम्मान बढेगा, जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा।

वृश्चिक- 24 नवंबर से वृश्चिक राशि के जातकों के सुनहरे दिन शुरु होंगे, करियर में नये-नये मौके मिलेंगे, ऊंचा पद, बढी हुई सैलरी मिलने के योग हैं, वर्कप्लेस पर सहकर्मियों से रिश्ते अच्छे होंगे, काम के सिलसिले में विदेश जा सकते हैं, बचत करने में सफलता मिलेगी।

कुंभ- मार्गी गुरु आपकी कई मनोकामनाएं पूरी करेंगे, कामों में सफलता मिलेगी, किस्मत के सहयोग से सारे काम बनने लगेंगे, नई नौकरी का मौका मिलेगा, विदेश से नौकरी का ऑफर आ सकता है, कारोबार में बड़ा मुनाफा हो सकता है, पार्टनर के साथ रिश्ते अच्छे होंगे।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)