मेरी शिकायत तुमसे भी है प्यारी श्रद्धा, ABP न्यूज एंकर रुबिका लियाकत का छलका दर्द, वीडियो

रुबिका लियाकत ने कहा मेरी शिकायत तुमसे भी है श्रद्धा, क्योंकि जिन मां-बाप ने तुम्हें कलेजे से लगाकर रखा, जिनका जिगर का टुकड़ा थी तुम, 25 साल तक जिनका हाथ पकड़कर तुम जिंदगी में आगे बढ रही थी, उनकी 25 साल की मोहब्बत को तुमने दरकिनार कर दिया।

New Delhi, Nov 17 : चर्चित श्रद्धा वालकर केस ने सबको हिलाकर रख दिया है, साउथ दिल्ली के छतरपुर में 28 वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से जान ले ली, फिर हैवानियत की सारी हदें पार कर दी, आफताब ने ना सिर्फ उसकी हत्या की, बल्कि दो दिनों तक उसके शरीर के 35 टुकड़े किये, उन्हें फ्रीज में रखा, 18 दिनों तक शरीर के एक-एक टुकड़े को दिल्ली के सुनसान जंगलों में फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश करता रहा, मई में हुई इस निर्मम हत्या का रहस्य अब जाकर खुला है, आफताब ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है।

Advertisement

माता-पिता से बगावत
श्रद्धा वालकर ने अपने माता-पिता के साथ बगावत करके आफताब पूनावाला के साथ लिव इन में रहने का फैसला लिया था, उनके पिता ने उन्हें बार-बार समझाया था, लेकिन उसने अपने पिता से यही कहा कि वो 25 साल की है, अपना भला-बुरा समझती है, उसने आफताब पूनावाला के लिये अपना घर छोड़ा था, इसी मामले में अब एबीपी न्यूज एंकर रुबिका लियाकत ने आफताब के लिये फांसी की सजा की मांग की है, उन्होने कहा मैं या एबीपी नेटवर्क ही नहीं बल्कि पूरा देश चाहता है कि आफताब को फांसी से भी ज्यादा कड़ी सजा होनी चाहिये।

Advertisement

तुमसे शिकायत है श्रद्धा
रुबिका लियाकत ने कहा मेरी शिकायत तुमसे भी है श्रद्धा, क्योंकि जिन मां-बाप ने तुम्हें कलेजे से लगाकर रखा, जिनका जिगर का टुकड़ा थी तुम, 25 साल तक जिनका हाथ पकड़कर तुम जिंदगी में आगे बढ रही थी, shardha aftab उनकी 25 साल की मोहब्बत को तुमने दरकिनार कर दिया, इस आफताब को तो जानें तुम्हें कुछ ही महीने हुए थे, इस आफताब से मोहब्बत हुए तुम्हें कुछ ही महीने ही हुए थे लेकिन फिर भी… बच्ची थी तुम उनकी, अपने मां-बाप से लड़ती-झगड़ती, जिद करती, उनका हाथ पकड़कर कहती कि जब तक आप नहीं मानेंगे, मैं आपका हाथ नहीं छोड़ूंगी, घर नहीं छोड़ूंगी, लेकिन क्यों तुमने ऐसा किया श्रद्धा।

Advertisement

सोच कर कलेजा कांपने लगता है
रुबिका ने कहा उस लड़के ने जो तुम्हारे साथ किया, उसे सोचकर ही कलेजा कांपने लगता है, मैं आज हर लड़की से मास्टरस्ट्रोक के जरिये कहना चाहती हूं, कि आप यदि ऐसा कोई कदम उठा रही हैं, aaftab तो पहले आप अपने मां-बाप की ओर देखना, फिर आज की स्टोरी को बार-बार देखना, इसलिये कदम वो मत उठाना, जिससे इंसानियत कांप जाए।

Advertisement