सत्येन्द्र जैन का एक और वीडियो वायरल, मसाज के बाद जेल में होटल का खाना खाते दिखे

सत्येन्द्र जैन के लेटेस्ट वीडियो में वो भोजन करते दिख रहे हैं, जिस तरह से भोजन की पैकिंग की गई है, उससे लग रहा है कि ये होटल या बाहर का खाना है।

New Delhi, Nov 23 : मनी लांड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन का एक वीडियो सामने आया है, मसाज वाले वीडियो के बाद अब जैन होटल का खाना खाते नजर आ रहे हैं, तिहाड़ जेल के सूत्रों ने ये सीसीटीवी फुटेज जारी किया है, जिसमें सत्येन्द्र जैन भरपूर भोजन करते दिख रहे हैं, उनके वकील का कहना है कि जेल में उन्हें उचित भोजन नहीं मिल रहा है।

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सत्येन्द्र जैन के लेटेस्ट वीडियो में वो भोजन करते दिख रहे हैं, जिस तरह से भोजन की पैकिंग की गई है, उससे लग रहा है कि ये होटल या बाहर का खाना है, इस वीडियो में अलग-अलग ड्रेस में वो दिख रहे हैं, जिसका मतलब है कि उन्हें हर दिन ऐसा ही खाना मिल रहा है, न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि जेल में जैन का वजन 8 किलो बढ गया है, जबकि उनके वकील का कहना है कि सत्येन्द्र जैन का वजन 28 किलो घट गया है।

Advertisement

कोर्ट तक पहुंचा मामला
सत्येन्द्र जैन का ये वीडियो ऐसे समय में आया है, जब उनके भोजन का मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है, कोर्ट में जैन ने दावा किया कि उन्हें तिहाड़ जेल में उचित खाना नहीं मिल रहा है, COURT ना ही उचित मेडिकल चेकअप किया जा रहा है, जैन के वकील राहुल मेहरा ने आरोप लगाया कि ईडी कोर्ट के आदेश के बावजूद संवेदनशील सूचना को मीडिया में लीक कर रही है।

Advertisement

मसाज वाला वीडियो भी वायरल
आपको बता दें कि इससे पहले सत्येन्द्र जैन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो बलात्कार केस के कैदी से मसाज कराते नजर आ रहे थे, वीडियो में जैन को आगंतुकों से मिलते भी देखा गया, जिस पर विवाद हुआ, हालांकि मसाज वाले वीडियो का मनीष सिसोदिया ने बचाव किया, उन्होने कहा था कि जैन गिर गये थे, डॉक्टर ने उन्हें फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी, लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन के सूत्रों ने कहा कि जैन को मसाज और मालिश करने वाला शख्स बच्ची से बलात्कार का आरोपित है।

मनी लांड्रिंग मामले में जेल में हैं जैन
आपको बता दें कि सत्येन्द्र जैन को भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत 2017 में उनके खिलाफ दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था, कोर्ट ने 17 नवंबर को जैन और 2 अन्य को मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया था, सत्येन्द्र जैन अभी भी दिल्ली सरकार में मंत्री पद पर हैं, हालांकि उनके पोर्टफोलियो को मनीष सिसोदिया के हवाले कर दिया गया है, बीजेपी लगातार जैन को मंत्री पद से हटाने की मांग कर रही है।