पूरी वनडे सीरीज में पानी पिलाते ही दिखेंगे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, खेलने का कम ही चांस

वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन करेंगे, हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है, वहीं टीम इंडिया के 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पूरी वनडे सीरीज में पानी पिलाते नजर आएंगे।

New Delhi, Nov 23 : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 25 नवंबर को ऑकलैंड में भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7 बजे से खेला जाएगा, वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन करेंगे, हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है, वहीं टीम इंडिया के 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पूरी वनडे सीरीज में पानी पिलाते नजर आएंगे, आइये इन पर नजर डालते हैं।

Advertisement

उमरान मलिक
तेज गेंदबाज उमरान मलिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल है, उमरान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज में बेंच पर ही बैठना पड़ेगा, साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाना होगा, तेज गेंदबाज के वनडे सीरीज में मैच खेलने के चांस कम हैं, एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम की पहली पसंद अर्शदीप सिंह के साथ दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर की तिकड़ी हो सकती है, ऐसे में उमरान को मौका मिलना मुश्किल है, आपको बता दें कि इससे पहले टी-20 सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं मिला।

Advertisement

दीपक हुडा
ऑलराउंडर दीपक हुडा को वनडे सीरीज में बेंच पर बैठाया जा सकता है, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत और शाहबाज अहमद की जगह पक्की है, ऐसे में दीपक के लिये जगह नहीं बन रहा, deepak hooda12 हुडा को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बेंच पर बैठाया जा सकता है, साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाना होगा, शाहबाज अहमद स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे।

Advertisement

वॉशिंगटन सुंदर
ऑफ स्पिनर और बल्लेबाज वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका मिलने का कम ही चांस है, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये टीम इंडिया के पास युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव जैसे घातक स्पिनर्स हैं, इसके साथ ही स्पिन ऑलराउंडर के रुप में शाहबाज अहमद का विकल्प है, ऐसे में सुंदर को एक भी मैच खेलने का शायद ही मौका मिले, सुंदर की जगह प्लेइंग इलेवन में कुलदीप या चहल में से किसी एक को मौका मिल सकता है, ऐसे में सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज में सिर्फ बेंच पर ही बैठना पड़ेगा।
संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर।
वनडे सीरीज के लिये टीम इंडिया- शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।
वनडे सीरीज
पहला वनडे- 25 नवंबर, सुबह 7 बजे से भारतीय समय मुताबिक, ऑकलैंड
दूसरा वनडे- 27 नवंबर, सुबह 7 बजे से भारतीय समय मुताबिक, हेमिल्टन
तीसरा वनडे- 30 नवंबर, सुबह 7 बजे से भारतीय समय मुताबिक, क्राइस्टचर्च